Video : सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फील्डिंग का वीडियो वायरल, लोग कर रहे अजब-गजब कमेंट

Virat Kohli fielding

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें…
गेंद फेंकने के बाद कप्तान विराट कोहली घुटना सहलाते दिखे, फिर लंगड़ाते हुए अपने फील्डिंग पोजिशन पर पहुंचे।

New Delhi, Feb 02 : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेला गया, इस मैच को विराट सेना ने 6 विकेट से जीत लिया है। पहले एकदिवसीय मैच में फील्डिंग करते हुए कप्तान कोहली ने अपना घुटना चोटिल करवा लिया, हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है, विराट कोहली की फील्डिंग का वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फील्डिंग करते हुए घुटने में लगी चोट
विराट कोहली को मैच के छठें ओवर की पहली गेंद पर चोट लगी, तब अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक और हाशिम अमला बल्लेबाजी कर रहे थे, Virat Kohli fielding1भुवी की गेंद पर डी कॉक ने शॉट खेला, गेंद के पीछे भारतीय कप्तान भागे, वो जैसे ही गेंद के करीब पहुंचे, स्लिप करते हुए गेंद को पकड़ना चाहते थे, लेकिन जैसे ही विराट स्लिप होने के लिये कूदे, बीच में उनका घुटना आ गया, जिसकी वजह से मैदान का मिट्टी उखड़ गया। हालांकि गेंद पकड़ विराट ने तुरंत फेंक दिया।

घुटना सहलाते दिखे
गेंद फेंकने के बाद कप्तान विराट कोहली घुटना सहलाते दिखे, फिर लंगड़ाते हुए अपने फील्डिंग पोजिशन पर पहुंचे। हालांकि ज्यादा चोट नहीं थी, Virat Kohli fielding2जिसकी वजह से उन्होने फिल्डिंग जारी रखी । विराट के फिल्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अफ्रीका ने दिया 270 रनों का लक्ष्य
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गये पहले मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाएं, Faf du Plessisअफ्रीका की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शानदार शतकीय पारी खेली, तो भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किये।

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिये गये 270 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर दिया, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (20 रन) के सस्ते में आउट हो जाने के बावजूद dhoni viratविराट कोहली (112 रन) और अजिंक्य रहाणे (79 रन) ने सूझबूझ भरी पारी खेली, दोनों टीम इंडिया को जीत के दरवाजे पर ले गये, लेकिन जीत दिलाने से पहले ही आउट गये, हालांकि दोनों ने बखूबी अपना काम कर दिया था, फिर पंड्या और धोनी क्रीज पर आए और जीत की औपचारिकता पूरी की।

डरबन में विराट सेना ने रचा इतिहास
आपको बता दें 25 सालों में डरबन में टीम इंडिया आज तक मैच नहीं जीत सकी थी, बीती शाम जैसे ही विराट सेना ने यहां जीत दर्ज की, उसके साथ ही उन्होने इतिहास भी रच दिया। Dhoni Virat1मालूम हो कि 6 एकदिवसीय मैचों की सीरीज टीम इंडिया 1-0 से जीत चुकी है, अगला वनडे मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका में भारत का खराब रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, भारतीय टीम इस धरती पर आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, virat ravi 2इस बार विराट कोहली की अगुवाई में जब टीम इंडिया यहां दौरे पर पहुंची थी, तो कई दिग्गजों को उम्मीद थी कि भारतीय टीम इतिहास रच लौटेगी, लेकिन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि तीसरे टेस्ट में जीत मिलने से भारतीय खेमे में आत्मविश्वास दिख रहा है।

अकेले शतकवीर विराट कोहली
जब मुश्किल पिट पर एक-एक रन के लिये बल्लेबाज जूझ रहे थे, तो विराट कोहली अपनी बैटिंग को एंन्जॉय कर रहे थे।Virat kohli4 डरबन में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने शतकीय पारी खेली, लेकिन विराट की पारी डुप्लेसी की पारी पर भारी पड़ी, आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक मात्र शतकवीर थे, उनके अलावा दोनों टीमों में से किसी ने भी शतकीय पारी नहीं खेली।

वनडे सीरीज पर नजर
टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम हर हाल में एकदिवसीय सीरीज जीतना चाहेगी, विराट कोहली काफी आक्रामक तरीके से टीम की अगुवाई कर रहे हैं, Team India viratपहले एकदिवसीय में उन्होने खूब आक्रामकता दिखाई, जिसकी वजह से टीम 6 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। आपको बता दें कि वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज है।