बैंक में ताला तोड़ चोरी करने के लिये घुसा युवक, लॉकर नहीं तोड़ पाया, तो गजक-नमकीन खा वापस लौटा

Bank Thief

सेफ ना खोल पाने की वजह उसमें रखे 4 लाख रुपये चोरी नहीं कर पाया, इस शख्स ने बैंक के भीतर करीब दो से ढाई घंटे समय बिताया।

New Delhi, Jan 17 : राजस्थान के चुरु जिले में एक शख्स चोरी करने के इरादे से बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर भीतर घुस गया, लेकिन सेफ ना खोल पाने की वजह उसमें रखे 4 लाख रुपये चोरी नहीं कर पाया, इस शख्स ने Bank के भीतर करीब दो से ढाई घंटे समय बिताया, उसने सेफ खोलने की भरपूर कोशिश की, यहां तक की उसने सेफ के पीछे की दीवार को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद वो वहां रखा कंप्यूटर चोरी कर ले गया।

गजक और नमकीन खाई
बैंक से चोरी करने पहुंचा शख्स जब सेफ ना खोल पाया, तो वो वहां रखा कंप्यूटर ले गया, इसके साथ ही Bank में रखी गजक और नमकीन भी वहीं बैठ कर वो खाया। Bank Thief1युवक की सारी गतिविधियां बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब बैंक के स्टाफ ऑफिस पहुंचे, तो उन्होने देखा कि ताले टूटे पड़े हैं, जिसके बाद उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक की गतिविधियां कैद
बैंक कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाधिकारी अनिल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, Bank Thief112उन्होने बैंक मैनेजर सुनील सोनी के साथ बैंक का पहले तो निरीक्षण किया, फिर उन्होने सीसीटीवी फुटेज की मांग की, जिसमें युवक की सारी गतिविधियां कैद हो गई थी।

बैंक में नहीं था चौकीदार
Bank के मैनेजर सुनील सोनी ने पुलिस को जानकारी दी कि सेफ में करीब चार लाख रुपये रखे थे, युवक ने सेफ को खोलने और तोड़ने की भरपूर कोशिश की, Bank Thief2लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, इस वजह से सेफ में रखे पैसे सुरक्षित बच गये। मैनेजर ने बताया कि बैंक में चौकीदार नहीं था, जिसकी वजह से वो ताला तोड़कर अंदर घुसने में कामयाब हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक Bank में रात करीब 12 बजे घुसा, उसने ढाई घंटे तक वहां रखी सेफ को खोलने का प्रयास किया, CCTVअपनी प्रयास के दौरान वो वहां रखी गजक और नमकीन खाता रहा, सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक युवक ने OXFORD लिखा हुआ कोट पहन रखा था, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

कंप्यूटर ले गया चोर
Bank में घुसा युवक जब सेफ खोलने में असफल रहा, तो फिर वहां लगा हुआ कंप्यूटर ही चोरी कर ले गया, वो अपने साथ मॉनिटर और सीपीयू दोनों ही बड़े आराम से उठाया और चलता बना। Computerयुवक Bank में रखे दूसरी कीमती चीजों को भी टटोलना शुरु किया था ताकि पैसे की जगह दूसरी चीजें ही हाथ आ जाए, लेकिन उसे अपने साथ ले जाने लायक वैसा कुछ भी नहीं मिला।

काम हुआ बाधित
Bank में लगा कंप्यूटर चोरी हो जाने की वजह से सोमवार को बैंक में लेन-देन समेत दूसरे काम भी बाधित रहे। chori-1हालांकि Bank मैनेजर ने इस बाबत बैंक के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है, कहा जा रहा है कि जल्द ही बैंक में काम सुचारु रुप से चालू हो जाएगा।

चौकीदार की तैनाती
Bank के मैनेजर सुनील सोनी ने अपर अधिकारियों को चोरी की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक में सेफ होने की वजह से पैसा सुरक्षित बच गया, security-guard-1नहीं तो चोर उसे ले जा सकता था। इसके साथ ही उन्होने मामले की जानकारी देते हुए इस ब्रांच के लिये चौकीदार की मांग ही, उन्होने कहा कि अगर चौकीदार तो शायद ये घटना ना होती।

पुलिस कर रही जांच
स्थानीय पुलिस में बैंक के मैनेजर ने शिकायत दे दी है, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, Rajasthan Policeपुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे, फिलहाल पुलिस मामले में इससे ज्यादा टिप्पणी करने से बच रहे हैं, उनका कहना है कि मामले की जांच जारी है, उसके बाद ही इस मामले में कोई टिप्पणी करेंगे।