आप भारत-अफ्रीका सीरीज में खोए रहे, वहां वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने झंडे गाड़ दिए

आप भले ही इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में खो गए होंगे, लेकिन उधर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

New Delhi, Jan 26: 26 जनवरी पर देश गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को मना रहा था कि इस बीच एक शानदार खबर भी सामने आ गई। अंडर 19 वर्ल्ड में भारतीय टीम ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को क्वॉर्टर फाइनल में 131 रनों के बड़ें अंतर से हरा दिया है। इस जीत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमान गिल के साथ साथ कमलेश नगरकोटि भी चमके। भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मनदोत कालरा और कप्तान पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए। हालांकि मनजोत 9 रन बनाकर ही पैवेलियम के लिए चल पड़े। इसके बाद शुभमान गिल बल्लेबाजी करने के लिए आए।

शुभमान गिल रहे प्लेयर ऑफ द मैच
शुभमान गिल ने टीम के लिए 86 रनों का योगदान दिया। कप्तान पृथ्वी शॉ 40 रनों के बाद पैवेलियन के लिए चल पड़े। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। अभिषेक ने 50 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया ने कुल मिलाकर 10 विकेट खोकर 265 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम से काज़ी ओनिक ने 3 विकेट लिए।

कमलेश नगरकोटि ने बरपाया कहर
इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। बांग्लादेश की टीम में पिनक घोष के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के कहर को झेल नहीं पाया। टीम इंडिया से कमलेश नगरकोटि ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कमलेश की गेंद की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। खास बात ये है कि वो 147 से 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं।

सहवाग ने की नगरकोटि की तारीफ
हाल ही में कमलेश की गेंदबाजी को देखकर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रह चुके सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने जमकर तारीफ भी की है। सहवाग का कहना है कि इस गेंदबाज में आगे बढ़कर बड़ा मुकाम हासिल करने का दम है, तो गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को जल्द ही एक नया स्पीड स्टार मिल रहा है। बांग्लादेश की टीम कुल मिलाकर 134 रन ही बना पाई।

अब पाकिस्तान से मुकाबला
अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान है। वर्ल्ड क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान को सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। खास बात ये है कि ये मुकाबला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल है। आपको याद होगा कि 2011 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भी भारत और पाकिस्कतान की टीमों की भिड़ंत हुई थी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

तैयार है टीम इंडिया
अब वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं। ये मैच 30 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मैच को लेकर टिकटों की बिक्री बंपर हो रही है। खास तौर पर एक बार फिर से शुभमान गिल और कमलेश नगरकोटि से देशभर की उम्मीदें टिकी हैं। देखना है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया क्या कमाल करती है।