जी हां, इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अनुष्का ने किया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होने ये खुलासा किया है।
New Delhi, Nov 11 : ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी एक समय टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के लिये क्रेजी रह चुकी है, जी हां, इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अनुष्का ने किया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में सवाल किया, तो उन्होने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का नाम लिया और अपने क्रेज का खुलासा किया।
फैन ने पूछा सवाल
फैन ने अनुष्का से उनके फेवरेट क्रिकेटर को लेकर सवाल किया, तो बाहुबली-2 की एक्ट्रेस ने कोहली या धोनी के नाम लेने के बजाय पूर्व कप्तान द्रविड़ का नाम लिया, जवाब देते हुए उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी, उन्होने कहा कि राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं, वो मुझे तबसे पसंद हैं, जब मैं बड़ी हो रही थी, उन पर मेरा क्रश था। एक समय तो ऐसा भी था कि मैं उनके प्यार में डूब गई थी।
राहुल द्रविड़ है जेंटलमैन
जी हां, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का जेंटलमैन कहा जाता था, द वॉल के नाम से मशहूर ये क्रिकेटर मैदान पर और उसके बाहर भी काफी शांत दिखाई देते थे। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से भी उनके पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होने द्रविड़ का नाम लिया था और उन्हें जेंटलमैन कहा था। आपको बता दें द्रविड़ को कम मौकों पर ही गुस्से में या आक्रामक देखा गया है।
लड़कियां सबसे ज्यादा मरती थी
16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये, तो कई मौके पर टीम इंडिया को जीत दिलाई, जब द्रविड़ टीम इंडिया के लिये खेलते थे, तब टीम में तीन ही स्टार थे, सचिन तेंदुलकर के बाद उन्हें सबसे बड़ा स्टार माना जाता था, लड़कियां उन पर मरती थी, वो जहां भी मैच खेलने जाते थे, मैदान पर लड़कियां उनसे अपने प्यार का इजहार करती थी।
राहुल द्रविड़ करियर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ को मिस्टर भरोसेमंद और दीवार भी कहा जाता था, उन्होने भारत के लिये 164 टेस्ट मैच और 344 एकदिवसीय मैच खेले, 16 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होने टेस्ट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाएं, तो एकदिवसीय करियर में भी 10 हजार से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे, वो दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होने टेस्ट और एकदिवसीय में 10 हजार से ज्यादा रन बनाएं हैं।
पर्सनल लाइफ मीडिया से दूर
आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने वाले राहुल द्रविड़ की शादी डॉ. विजेता पेंढरकर से साल 2003 में हुई थी, दोनों के दो बच्चे समित और अनवे है, आपतो बता दें कि द्रविड़ और विजेता की शादी लव कम अरेंज्ड मैरेज थी, दोनों की फैमिली एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते थे, विजेता के पिता एयरफोर्स में थे, और उनका द्रविड़ परिवार के यहां आना-जाना था, इसी दौरान उन्हें अपनी बेटी के लिये राहुल भा गये।
द्रविड़ की पत्नी सर्जन
क्रिकेट सुपरस्टार से शादी करने वाली डॉ. विजेता पेंढरकर को क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं पता थी, हालांकि द्रविड़ परिवार की बहू बनने के बाद वो काफी कुछ जानने लगे। डॉ. विजेता को जानने वाले उन्हें एक बहुत ही लविंग पर्सनालिटी कहते हैं, वो बंगलुरु में सर्जन हैं, और वहीं रहकर अपना क्लिनिक चलाती है।
अनुष्का-प्रभास की सगाई
पिछले कुछ दिनों से अनुष्का अपनी सगाई की वजह से सुर्खियों में है, बाहुबली-2 की सफलता के बाद ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास और अनुष्का दोनों सगाई करने वाले हैं। हालांकि दोनों एक्टरों ने इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन कई बार दोनों के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी है, बाहुबली से पहले भी दोनों ने दर्शकों को अपनी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दिखाई थी।
अनुष्का की फिल्म का पोस्टर रिलीज
फिलहाल प्रभास अपनी आने वाली फिल्म साहू की शूटिंग में व्यस्त हैं, तो अनुष्का फिल्म भागमती में बिजी हैं, इस फिल्म का पहला पोस्टर अनुष्का के जन्मदिन 7 नवंबर को रिलीज किया गया था, वो फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ है, साथ ही उनके हाथ में खून से सना हुआ एक हथौड़ा भी दिख रहा है, उनका दूसरा हाथ दीवार पर कील से ठुका हुआ दिखाई दे रहा है।