वास्तुदोष आपके बसे बसाए घर में तनाव पैदा कर सकते हैं, आपकी बनते बिगड़ते काम को भी बिगाड़ सकते हैं । यदि आपका स्वयं का घर है तो उसमें इन बातों का ध्यान अवश्य रखें ।
New Delhi, Jan 21 : आपके घर का वास्तु आपके जीवन से जुड़े हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज का जिम्मेदार है । घर में कौन सी वस्तु कहां रखनी चाहिए इसके लेकर वासतु शास्त्र में कई बातें बताई गई हैं । लेकिन समय ना होने के चलते हम इन बातों को जान नहीं पाते हैं और कई बार जानते हुए भी अनजान बने रहते हैं । लेकिन आपकी ये लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है । कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने जीवन को तनावमुक्त बना सकते हैं और दिन भर ऊर्जावान रहकर काम कर सकते हैं ।
तरक्की का वास्तु मंत्र
अगर आप बिजनेसमैन हैं तो, और अगर आप साधारण नौकरी पेशा इंसान है तो भी फिश एक्वेरियम आपके लिए गुड लक ही सबित होता है ।इन्हें घर या दफ्तर में रखने से काम में तरक्की मिलती है । वास्तु के अनुसार मछलियों और पानी को देखने से मनुष्य को अच्छा लगता है, ये भाव काम में मन लगाने के काम आते हैं । नतीजतन व्यक्ति तनाव से मुक्त होकर काम करता है और ज्यादा मन लगाकर करता है । मछलियां घर में होने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है ।
टूटे फूटे बर्तन
आपके किचन में जरूर एक कोना ऐसा होगा जहां आपने पुराने बर्तनों को रखा होगा । कोई ऐसी कढ़ाई जिसका हैंडल टूटा है, कोई ऐसा कुकर जिसका ढक्कन मुड़ गया है या फिर ऐसे ही कुछ और बर्तन । घर में टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ माना जाता है, ये एक वास्तुदोष है जिसे दूर करने के लिए घर से ऐसी चीजों को हटा देना चाहिए । पुराने बर्तन नेगेटिविटी फैलाते हैं । 31 दिसंबर से पहले ये काम जरूर कर लें ।
आईना ऐसी जगह पर ना रखें
वास्तु शास्त्र में सुबह उठते ही अपना चेहरा आईने में देखने की मनाही है । ऐसा करना आपकी दिनचर्या पर बुरा असर डालता है । वास्तु के अनुसार मनुष्य जब सुबह उठता है तो वो नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रभाव में रहता है । ऐसे में सुबह उठते ही खुद को आईने में देखना सीधा हम पर असर करता है । पूरे दिन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसा ना करें ।
टूटा हुआ दर्पण
वास्तु शास्त्र में दर्पण यानी कांच का टूटना अशुभ माना गया है । वास्तु के अनुसार कांच टूटने का अर्थ घर के किसी बड़े कष्ट को जैसे उस दर्पण ने अपने ऊपर ले लिया हो । घर में कांच की कोई भी वस्तु टूट जाए तो उसे घर पर नहीं रखना चाहिए । उसे फौरन बाहर फेंक देना चाहिए । इसे घर पर रखना शुभ नहीं माना जाता । 31 दिसंबर से पहले ये काम जरूर कर लें ।
यहां लगा है शीशा तो फौरन हटा दें
आपके घर या दफ्तर में दक्षिण, पश्चिम, आग्नेय, वायव्य एवं नैऋत्य दिशा की दीवारों पर अगर शीशे लगे हैं तो उन्हें हटा दें । ये तरक्की में बाधक होते हैं । अगर आपके बेडरूम में बिस्तर के सामने ही दर्पण लगा हुआ है तो उसे हटा दें । सोते हुए पति-पत्नी की छवि दर्पण में दिखना शुभ नहीं माना जाता, इससे सेहत से जुड़ी समस्या होती है ।
उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी नहीं होनी चाहिए
नॉर्थ-ईस्ट डायरेक्शन को वास्तु में ईश्वर का स्थान यानी दैवीय स्थान माना गया है । ये दिशा धन आगमन की दिशा है, इसका विशेष महत्व है । इस दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखा होना चाहिए । इस दिशा में कोई गंदगी, पुराना सामान, कूड़ा कबाड़, कचरे का डिब्बा या फिर झाड़ू नहीं रखा होना चाहिए । वासतु में इस दिशा को ईशान कोण कहा गया है और सभी शुभ कार्यों के लिए इसी दिशा में काम करने की सलाह दी जाती है ।
पारिजात के फूल तनाव रखते हैं दूर
इन्हें हरसिंगार और शैफालिका के फूल भी कहा जाता है । पूरी रात महकने और खिले रहने के बाद ये पुष्प सुबह हाते ही मुरझा जाते हैं । इस फूल को नाइट जेस्मिन के नाम से जाना जाता है । पारिजात के फल को घर में लगाने से तनाव दूर होता है । इस वृक्ष को छूने मात्र से व्यक्ति की सारी थकान उतर जाने का दावा किया जाता है । ये पुष्प लक्ष्मी जी को समर्पित किए जाते हैं, लेकिन सिर्फ वो ही जो खुद टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं ।
इस दिशा में रखें भारी और हल्का फर्नीचर
घर में हल्के फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज वगैरह रखने के लिए नॉर्थ और ईस्ट, तथा भारी सामान जैसे सोफा, बेड जैसी चीजें रखने के लिए साउथ और वेस्ट की दिशा अनुकूल मानी गई है । इस अनुसार सामान ना रखने से आपको बड़े वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है, आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है । पैसों का बड़ा मामला अटक सकता है ।