वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से एक गेंदबाज ने सुपरस्टार बनने का काम किया है। इसकी गेंदों की रफ्तार बेहद ही खतरनाक है। जानिए इसके बारे में।
New Delhi, Feb 03: उसकी कहर बरपाती गेंद के सामने टिकना हर किसी बल्लेबाज के लिए दूर की कौड़ी है। वो जब सामने होता है, तो विरोधी बल्लेबाज हैरान रह जाते हैं। आखिर हों भी क्यों ना वर्ल्ड कप में सबसे तेजी से गेंद फेंकने का रिकॉ़र्ड इस खिलाड़ी के नाम है। राजस्थान के कमलेश नगरकोटि ने इस बार विश्व कप में जो प्रदर्शन किया है, उससे क्रिकेट के दिग्गज हैरान हैं।
वर्ल्ड कप में फेंकी सबसे तेज गेंद
विश्व कप में कमलेश ने ना सिर्फ सबसे तेज गेंद फेंकी, बल्कि अपनी सटीक लाइन और लेन्थ से सभी को अपना मुरीद बना दिया। कमलेश की गेंदबाजी में धार है, परिपक्वता है, रफ्तार है और खास बात ये है कि वो हर मायने में वर्ल्ड क्रिकेट का महने गेदबाज बनने के रास्ते पर है। नगरकोटि ने इस विश्व कप में कुल मिलाकर 7 मैच खेले और 11 विकेट लिए।
इसकी रफ्तार का जवाब नहीं
इस बार के विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले कमलेश छठे खिलाड़ी बने हैं। सबसे पहले उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम के दो विकेट चटकाए। इसके बाद तो उनके विकेट की भूख बढ़ती गई। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट, तीसरे मैच में त्रिनिदाद के खिलाफ 1 विकेट, इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए।
ऐसे रहा विश्व कप का सफर
सेमीफाइनल में कमलेश भले ही विकेट्स नहीं ले पाए लेकिन सिर्फ 7 रन देकर उन्होंने पाक की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट लेकर नगरकोटि ने सभी को प्रभावित कर दिया। अंडर 19 विश्व कप से कमलेश आईपीएल में भी एंट्री मार चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है।
एक वक्त ऐसा भी था
एक वक्त ऐसा भी था, जब कमलेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। संस्कार वैली स्कूल में पढ़ना चाहते थे। परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि कमलेश को उस स्कूल में डाल सकें। इसके बाद काफी रिक्वेस्ट के बाद स्कूल के शिक्षकों और उनके कोच सुरेंद्र राठौर ने कमलेश की मदद की। आखिरकार कमलेश का ये सपना पूरा हो पाया।
कोच ने की थी मदद
कमलेश के कोच ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की थी। जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने कमलेश को मदद दी। कमलेश के खेल को देखकर उनकी स्कूल फीस माफ कर दी। कोचिंग के लिए कमलेश को शुरुआती दिनों में फीस देनी पड़ी थी। इसके बाद उनके खेल को देखकर फीस भी माफ कर दी गई। आज कमलेश करोड़ों के मालिक हैं।
दिग्गजों को किया प्रभावित
कमलेश के खेल को देखकर वीरेंद्र सहवाग और सौरभ गांगुली काफी प्रभावित हैं। खुद अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनके बारे में बड़ी बातें बताई हैं। द्रविड़ के मुताबिक कमलेश में काफी स्टेमिना है। सहवाग और गांगुली कमलेश को अभी से ही वर्ल्ड क्रिकेट का दिग्गज गेंदबाज बताने लगे हैं। वर्ल्ड कप के बाद से कमलेश भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा बने हैं।