भोग-विलासिता का ग्रह माने जाने वाले शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि में होने जा रहा है, कैसा रहेगा ये राशि परिवर्तन, 12 राशियों पर पड़ेगा कैसा असर, जानने के लिए आगे पढ़ें ।
New Delhi, Jan 27 : भोग विलास, लग्जरी, रोमांस के ग्रह माने जाने वाले शुक्र ग्रह का गोचर मकर राशि से कुंभ राशि में होने जा रहा है । शुक्र का ये राशि परिवर्तन 6 फरवरी को होने जा रहा है । किसी भी व्यक्ति के जीवन में शुक्र ग्रह का विशेष महत्व है, ये व्यक्ति के प्रेम संबंधों, दांपत्य जीवन, रोमांस आदि का निर्धारण करता है, इस ग्रह की गति, चाल, राशि परिवर्तन, दशा, दिशा सभी का व्यक्ति पर असर पड़ता है । सामान्य तौर पर कहें तो शुक्र ग्रह हमारी खुशियों का कारक है । जिसकी राशि में शुक्र मजबूत और अच्छा पोजीशन पर होता है वह व्यक्ति खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताता है । आगे जानिए 12 राशियों पर इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ रहा है ।
मेष
इस राशि के जातकों के लिए ये राशि परिवर्तन बहुत ही लाभदायक होने वाला है । आपके राशि में शुक्र का गोचर ग्यारहवें भाव में हो रहा है । नौकरी में आगे बढ़ने के कई मौके आने वाले हैं । संभव है आपको कुद जोखिम भरे निर्णय लेने पड़ें ।
वृषभ – आपकी राशि के दसवें भाग में हो रहा है शुक्र का गोचर । इये स्थिति शुभ नहीं मानी जाती । इस भाव में शुक्र का होना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होता है साथ ही आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए संभलकर रहें ।
मिथुन
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए लॉटरी लगने के समान है । ये समय आपके लिए शुभ है, प्रगतिशील है और आपकी कामनाओं की पूर्ति करने वाला है । इस समय आपकी इचछा शक्ति प्रबल होगी, आप जो करना चाहते हैं उसे पूरा कर पाने में सक्षम होंगे । आपकी राशि के नौंवे भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है । ये समय आपके लिए पॉथ्जटिव है, आप जिन चीजों को पाना चाहते थे ये समय उन्हें पाने में आपका साथ देगा ।
कर्क
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र राशि आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं । ये भाव आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है । आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कुछ भी बुरा आपके साथ नहीं होने वाला । आय के नए साधन प्राप्त होंगे, अवसर का चुनाव ध्यान से करें ।
सिंह – आपकी राशि के सातवें भाव में शुक्र गोचर करेंगे । ये समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है । आलस, थाकावट, निराश से गुजरना पड़ सकता है । अपने रिश्तों पर संबंध दें । दांपत्य जीवन में भारी उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं ।
कन्या
आपकी राशि के छठे भाव में हो रहा है शुक्र ग्रह का गोचर । ये भाव काफी निराशाभरा रहने वाला है । जीवन में कलेश का आगमन होगा । पत्नी से लड़ाई, पति से मतभेद शुरू हो जाएंगे । कोशिश करें कि दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने की पहल की जाए, झगड़ों को बढ़ावा ना दें । आर्थिक रूप से सावधान रहने की जरूरत है, किसी को फिल्हाल कोई पैसा उधार ना दें । आप स्वयं वित्तीय संकट में फंस सकते हैं ।
तुला
आपकी राशि का स्वामी है शुक्र, यह आपके पंचम भाग में गोचर कर रहा है । शुक्र राशि का ये राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ संदेश लेकर आ रहा है । स्टूडेन्ट्स के लिए ये समय बहुत अच्छा है । प्रेमी थोड़ा संभलकर और सावधानी से काम लें । ये समय आपका नहीं है ।
वृश्चिक – लंबे समय से नया घर बनाने की सोच रहे हैं, परेशान ना हो वक्त आ गया है । आपकी राशि में शुक्र का चौथे भाव में गोचर होने जा रहा है । घर के लिए आपकी ओर से की जा रही कोशिशें जल्द फलदायी होंगी ।
धनु
आपकी कुंडली के तीसरे भाव में होगा शुक्र ग्रह का गोचर । आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे। ऑफिस में बॉस और अधिकारियों के सहारे आपको फायदा होगा । आपके काम को ढेरों प्रशंसा मिलेगी ।
मकर – शुक्र ग्रह मकर राशि को छोड़कर कुंभ में जा रहे हैं । शुक्र का यह राशि परिवर्तन आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है । आपके लिए यह गोचर बहुत शुभ रहने वाला है । इस काल में दान-पुण्य कर फायदा उठाएं ।
कुंभ
शुक्र ग्रह आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं । आर्थिक रूप से आपको मजबूती मिलने वाली है । आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी । जिन वस्तुओं को पाने के लिए आप लंबे समय से धौर्य बांधे बैठे थे वो अब उन्हें पाने का समय आ गया है । गलत संगति से खुद को बचाएं, नुकसान हो सकता है । बिजनेस पार्टनरशिप में करते हैं तो भी थोड़ा संभलकर रहें । दांपत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है, पति-पत्नी के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे ।
मीन
आपकी राशि के 12वें भाग में शुक्र गोचर कर रहे हैं । ये गोचर आपके वैववाहिक संबंधों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है । संभव है कि आप अपने बहुत बिजी शिड्यूल से कुछ वक्त निकालकर घर-परिवार के साथ कहीं घूम आएं । अपने काम के तरीके और मेहनती स्वभाव के कारण आप हमेशा से अपने अधिकारियों की नजर मे रहे हैं, शुक्र ग्रह आपके लिए इस समय को और भी खुशहाल करने वाला है । आपकी नौकरी में प्रमोशन के भी येाग बन रहे हैं ।