बताते हैं आपको ज्योतिषानुसार नवंबर की उन तारीखों के बारे में जो आपके लिए है शुभ और वो भी जो आपके लिए हैं अशुभ, यानी जिन दिनों में आपको रखनी होगी खास सावधानी ।
New Delhi, Nov 02 : साल के ग्यारहवें महीने नवंबर की शुरुआत हो चुकी है । इस महीने में कैसा रहेगा आपका भाग्य, क्या चमकेगी किस्मत या फिर किसी खास दिन होगी पैसों की बरसात । ज्योतिष के अनुसार इस महीने में सूर्य, बुध, शुक्र और शनि ग्रह का खास असर रहने वाला है । शनि के धनु राशि में प्रवेश के कारण कुछ राशियों को विशेष राहत भी मिलने वाली है । ज्योतिष के अनुसार नवंबर महीने में कुछ तारीखें शुभ बताई गई हैं वहीं कुछ बेहद शुभ मानी गई हैं ।
मेष
नवंबर महीना आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है । शुरुआती दिनों में थोड़ी दौड़भाग रहने वाली है, कुछ कामों में रुकावट भी आ सकती हैं । आपके कुछ सोचे हुए काम हैं जो शायद इस महीने पूरे ना हों । आपके लिए महीने के कुछ दिन शुभ हैं तो कुछ बेहद सावधानी रखने योग हैं । शुभ तारीखें – 3, 4, 7, 8, 26, 27 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 1, 2, 9, 10, 11, 18, 19, 20, 29 ।
वृषभ
नौकरी और व्यापार करने वालों के लिए नवंबर महीना शुभ रहने वाला है । सैलरी में इन्क्रीमेंट का इंतजार कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है । शुभ तारीखें – 1, 2, 5, 6, 9, 10, 29 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 3, 4, 12, 13, 21, 22, 23 ।
मिथुन
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है । आपके लिए इस माह की शुभ तारीखें – 3, 4, 7, 8, 11, 12, 30 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 5, 6, 14, 15, 23, 24, 25 ।
कर्क
परिवार में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं । दोस्तों से भी वाद विवाद में ना उलझें । ये माह आपके लिए थोड़ा कठिनाई भरा रहने वाला है । आपके लिए शुभ तारीखें – 5, 6, 9, 10, 11, 13, 1 4, 15 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 7, 8, 16, 17, 18, 26, 27, 28 ।
सिंह
नवंबर महीने में आपके रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है । अचानक धन का लाभ मिल सकता है । मेहनत आपको और अधिक करनी होगी । शुभ तारीखें – 7, 8, 12, 13, 16, 17 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 1, 2, 9, 10, 19, 20, 28, 29, 30 ।
कन्या
संतान से जुड़े मामलों में परेशानी हो सकती है । मन कुद गलत कामों में लगने की संभावना, ध्यान को भटकने ना दें सही नहीं रहेगी । आपके लिए शुभ तारीखें – 9, 10, 14, 15, 18, 19, 20 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 3, 4, 12, 21, 22, 23, 30 ।
तुला
नवंबर महीने की शुरुआत आपके लिए शुभ नहीं रहने वाली । घर-बाहर विवाद या किसी प्रकार की बहस से बचें । सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है । आपके लिए शुभ तारीखें – 11, 12, 16, 17, 18, 21, 22 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 5, 6, 14, 15, 24, 25 ।
वृश्चिक
ये महीना आपके लिए सुखमय रहने वाला है । जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे । आपके लिए शुभ तारीखें – 13, 14, 15, 19, 20, 23, 24, 25 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 7, 8, 16, 17, 26, 27, 28 ।
धनु
शुरुआती दिनों में आपको संबलकर रहना होगा । शनि 5 मंगल का अशुभ योग आपके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है । आपके लिए शुभ तारीखें – 16, 17, 21, 22, 23, 26, 27 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 1, 2, 9, 10, 11, 19, 20, 28, 29, 30 ।
मकर
इस महीने आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है । पुरानी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें । कानूनी मामलों में सचेत रहें । शुभ तारीखें – 1, 2, 18, 19, 20, 24, 25, 28, 29 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 3, 4, 11, 12, 13, 21, 22 ।
कुंभ
आपके लिए ये महीना मिला जुला रहने वाला है । सैलरी वाले लोग अपनी सैलरी से खुश नहीं होंगे । थोड़े विवाद रह सकते हैं । आपके लिए शुभ तारीखें – 3, 4, 21, 22, 26, 27, 28, 30 । सावधानी रखने योग्य तारीखें – 5, 6, 13, 14, 15, 24, 25 ।
मीन
आपके लिए ये महीना मिश्रित फल लेकर आ रहा है । मामूली चोट दुर्घटना के योग बन रहे हैं सावधान रहें । शुभ तारीखें – 1, 2, 5, 6, 23, 24, 25 । सावधानी रखने योग्य तारीखें -7, 8, 16, 17, 18, 26, 27 ।