दिवाली की रात बेहद शुभ रात होती है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी का घरों में आगमन होता है । इस दिन बताई गई 7 जगहों पर मात्र 1 दीपक जलाकर आप वर्ष भर निश्चिंत रह सकते हैं ।
New Delhi, Oct 19 : देश में दिवाली की धूम है । धनतेरस की चमक-धमक के बाद अब दिवाली का त्यौहार खूब जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा । रौशनी का ये पर्व हिंदुओं के लिए बेहद खास माना जाता है । भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद सीता सहित अयोध्या लौटने की खुशी में रौशनी का ये पर्व मनाया जाता है । इस त्यौहार पर दीपक जलाने की परंपरा । जानिए ऐसी 7 जगहों के बारे में जहां 1 दीपक जलाकर आप अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं ।
1.पीपल का पेड़
दिवाली की रात अपने घर के आस पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे 1 दीपक जरूर जलाएं । पीपल के पेड़ को हिंदु धर्म में शुभ माना गया है । धर्म शास्त्रों के अनुसार चूंकि इस पेड़ पर देवताओं का वास है इसलिए यहां एक दिया जरूर जलाना चाहिए । वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी ये वृक्ष अनमोल है क्योंकि ये हर समय ऑक्सीजन का ही उत्सर्जन करता है ।
2.तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी का रूप माना गया है । लगभग हर घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है । दिवाली के दीपक घर में जलाएं तो एक दिया अपने घर के तुलसी के पौधे में जरूर जलाएं । तुलसी माता से प्रार्थना करें कि वो आपके जीवन के अंधियारे को दूर करें और आप पर और आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ।
3.मुख्य दरवाजे पर जलाएं दिया
दिवाली पर मां लक्ष्मी के आगमन की मान्यता है, कहा जाता है कि रात के समय माता पृथ्वी लोक में चवचरण करती हैं । उन्हें जो भी घर अच्छा लगता है वो वहां हमेशा के लिए वास करती हैं । इसलिए अपने घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर एक-एक दिया जरूर जलाएं । यहां दीपक जोड़ी में दीपक जलाना जरूरी है, एक दीपक जलाने से आपको इसका फल नहीं मिलेगा ।
4.मंदिर में जलाएं 1 दीपक
घर के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आपके घर के पास जो भी मंदिर हो, छोटा या बड़ा वहां एक दीपक जरूर जलाकर आएं । ऐसा करने से आप पर देवताओं का आशीर्वाद बरसेगा । मंदिर में सामर्थ्यानुसार दान भी करेंगे तो आपको लाभ होगा । वर्षभर घर धन-धान्य से भरा रहेगा । घर के बाहर किसी भी मंदिर में आप ये उपाय कर सकते हैं ।
5.चौराहे पर दीपक जलाएं
दिवाली की रात चौराहे पर 1 दीपक जलाने की सलाह दी जाती है । चौराहा चार दिशाओं का सूचक है इसलिए इस रात चौराहे पर दीपक जरूर जलाना चाहिए । इस दिन किसी सुनसान जगह पर भी दिया जरूर जलाएं ताकि वहां का अंधकार छंटकर एक नई रौशनी विद्यमान हो । सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है, आप तिल के तेल का दीपक भी जला सकते हैं ।
6.आंगन में जलाएं दीपक
अपने घर के आंगन में 1 दीपक जरूर जलाएं । घर के आंगन में दिया जलाने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है । दुभाग्य दूर होता है । आंगन में एक बड़ा दीपक जलाएं, घी का जलाएंगे तो बेहतर होगा । शहरों में लोग अपने घर की बालकनी या ऐसी खिड़की जिसका मुंह पूर्व की ओर हो उस पर ये घी का दीया जला सकते हैं ।
7.नदी में करें दीपदान
दिवाली के दिन आप दीपदान कर सकते हैं । घर के पास किसी भी बहती हुई नदी में दीप जलाकर , पुष्प के साथ बहा दें । नदियों को हमारे देश में देवी माना गया है, जल को देवता माना गया है । इस दिन ऐसा करने से आपके दुखों का नाश होता है और आपके घर पर सुख की वर्षा होती है । दीपदान सांयकाल में करें, दिवाली की पूजा के बाद भी कर सकते हैं ।
दीपक का महत्व
दीपक, अंधकार को दूर कर रौशनी प्रदान करता है । शास्त्रों में रौशनी पर एक श्लाक लिखा गया है – असतो मा सद्गमय। तमसो माज्योतिर्गमया। मृत्योर्मामृतं गमय॥ ॐ शांति शांति शांति (स्रो: बृहदारण्यक उपनिषद् 1.3.28)। इसमें ‘तमसो मा ज्योतिर्गमया’ का अर्थ है अंधकार से उजाले की ओर प्रस्थान करना । दीपक भी इसी प्रकार रौशनी से अंधकार को उजाले में बदल देता है ।