पिता कंडक्टर तो मां शोरुम में करती थी काम, प्रेरणादायक है इस बिजनेसमैन की सक्सेस स्टोरी

Raj Kundra

राज कुंद्रा सफल बिजनेसमैन हैं, आईपीएल में दो साल के बैन के बाद इस साल उनकी टीम वापसी कर रही है।

New Delhi, Feb 04 : आईपीएल से विवादों में रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा का अब एक्टर सचिन जोशी से विवाद हो गया है, राज कुंद्रा का आरोप है कि उनके पोकर लीग में सचिन भी भागीदार थे, उनके द्वारा दिया गया चालीस लाख का चेक बाउंस हो चुका है, जबकि दूसरी ओर सचिन जोशी कहते हैं कि उन्होने उनके साथ कोई भागीदारी नहीं की, फिर वो पैसा क्यों दें। राजस्थान रॉयल्स की दो साल के बैन के बाद इस साल आईपीएल में वापसी हो रही है।

राजस्थान रॉयल्स से मालिक
राज कुंद्रा सफल बिजनेसमैन हैं, आईपीएल में दो साल के बैन के बाद इस साल उनकी टीम वापसी कर रही है, आपको बता दें कि साल 2008 में आईपीएल-1 की विनर थी ये टीम। Raj Kundra2पंजाब लुधियाना के रहने वाले राज के पिता का नाम बालकिशन और मां का नाम उषा रानी है, वो बेहद साधारण परिवार में पैदा हुए थे, लेकिन मेहनत के बल बूते आज बड़े बिजनेस मैन बन गये।

कंडक्टर के बेटे हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा के पिता बालकिशन लुधियाना से लंदन खाली हाथ आये थे, वो वहां पर बस में कंडक्टर की नौकरी की, फिर कॉटन फैक्ट्री में काम किया, Raj-Kundra-parentsसाथ ही उनकी पत्नी यानी राज की मां घर चलाने के लिये एक शोरुम में नौकरी करती थी, तब राज का जन्म हो चुका था, बताया जाता है कि राज को अक्सर गोद में लिये उनकी मां नौकरी पर जाती थी।

फिर दुकान खोली
राज के माता-पिता खूब मेहनत करते थे, ताकि वो अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सके, दोनों काम करने के साथ-साथ कुछ पैसे बचत भी करते थे, Raj-Kundraताकि उनसे अपने बच्चों का भविष्य बना सकें, जब दोनों ने कुछ पैसे बचत कर लिये, तो उन्होने नौकरी छोड़ एक किराने की दुकान खोली, फिर बाद में उन्होने पोस्ट ऑफिस और ड्रग स्टोर का भी काम किया।

18 साल की उम्र में पिता ने सौंपी जिम्मेदारी
जब राज कुंद्रा 18 साल के हुए तो उनके पिता ने उनसे कहा कि या तो तुम रेस्त्रां का काम देखो, या फिर अगले 6 महीने में खुद को साबित करके बताओ, Raj-Kundra-1708121तब बालकिशन ने अपने बेटे के हाथ में 2000 यूरो दे दिये, इसके बाद राज ने कभी फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, वो आज उभरते हुए बिजनेसमैनों में गिने जाते हैं।

ऐसे शुरु की बिजनेस
पिता से पैसे लेने के बाद राज कुंद्रा लंदन से दुबई गये, फिर वहां से नेपाल। नेपाल में उन्होने पशमीना शॉल खरीदी, -raj-kundraइन्हें खरीदकर वो इंग्लैंड के बड़े ब्रांड क्रिस्टिन डियोर और जोसेफ के पास पहुंचे, पहले ही साल में सिर्फ शॉल्स बेचकर कुंद्रा ने करीब 2 करोड़ यूरो की कमाई की थी। जब पशमीना शॉल में कॉम्पिटिशन बढने लगा, तो फिर उन्होने हीरे का कारोबार शुरु किया, उन्होने डायमंड का पहले ही कोर्स कर रखा था।

पहली शादी
कुंद्रा के जीवन में सबकुछ अच्छा चल रहा था, उन्होने कविता नाम की महिला से शादी कर ली, दोनों की एक बेटी है, Raj-Kundra-with-his-Ex-wife-Kavitaजिनका नाम देलिना है, हालांकि बेटी के जन्म के बाद ही दोनों में खटपट शुरु हो गया, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया, कुछ समय बाद ही राज कुंद्रा और कविता ने तलाक ले लिया ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से दूसरी शादी
पहली शादी टूटने के तीन साल बाद कुंद्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के संपर्क में आए, दरअसल एक परफ्यूम को प्रमोट करने के चलते दोनों संपर्क में आए थे। Raj-Kundra-with-his-wife-and-sonइसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढी और दोनों में प्यार हो गया, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। राज कुंद्रा और शिल्पा का एक बेटा भी है।

स्पॉट फिक्सिंग में फंसे
कुंद्रा ने आईपीएल के शुरुआत में ही राजस्थान रॉयल्स को खरीदा था, उनकी टीम स्पॉट फिक्सिंग में फंसी, Raj Kundra1जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टीम पर दो साल का बैन लगा दिया था, इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर रही है, कुंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है, तो रहाणे, संजू सैमसन और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।