किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रिटी जिंटा ने आरटीएम को गलत कहा है, उन्होने कहा कि मुझे ये पसंद नहीं है।
New Delhi, Jan 29 : आईपीएल के 11वें सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी हुई, पहले दिन शनिवार को सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 16 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया। जिनमें शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसी जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रिटी जिंटा ने आरटीएम को गलत कहा है, उन्होने कहा कि मुझे ये पसंद नहीं है।
इन खिलाड़ियों के लिये किया गया आरटीएम इस्तेमाल
शिखर धवन- सनराइजर्स हैदराबाद- 5.2 करोड़
फाफ डुप्लेसी – चेन्नई सुपर किंग्स -1.6 करोड़
कीरोन पोलार्ड – मुंबई इंडियंस – 5.4 करोड़
अजिंक्या रहाणे – राजस्थान रॉयल्स- 4 करोड़
ड्वेन ब्रावो- चेन्नई सुपर किंग्स- 6.4 करोड़
डेविड मिलर- किंग्स इलेवन पंजाब – 3 करोड़
मार्कस स्टोइनिस- किंग्स इलेवन पंजाब- 6.2 करोड़
रॉबिन उथप्पा- कोलकाता नाइटराइडर्स- 6.4 करोड़
मोहम्मद शमी- दिल्ली डेयरडेविल्स- 4.2 करोड़
कैगिसो रबाडा – दिल्ली डेयरडेविल्स – 4.2 करोड़
पीयूष चावला – कोलकाता नाइटराइडर्स- 4.2 करोड़
राशिद खान – सनराइजर्स हैदराबाद- 9 करोड़
युजवेंद्र चहल- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 6 करोड़
कुलदीप यादव- कोलकाता नाइटराइडर्स -5.8 करोड
दीपक हुड्डा – सनराइजर्स हैदराबाद -3.6 करोड़
क्रुणाल पांड्या – मुंबई इंडियंस- 8.8 करोड़
क्या है आरटीएम ?
आईपीएल खेलने वाली टीमें दो तरीके से अपने पास कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इनमें से पहला तरीका है, डायरेक्ट रिटेन और दूसरा राइट टू मैच के जरिये। आरटीएम का इस्तेमाल ऑक्शन के दौरान होता है, इसके जरिये टीमें उन खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिन्हें उन्होने पहले रिटेन नहीं किया था, जैसे कि मान लीजिए मुंबई ने क्रुणाल पांड्या को रिटेन नहीं किया है, अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी पर बोली लगाएंगे, सबसे ज्यादा बिड लगने के बाद भी मुंबई इंडियंस के पास ऑप्शन रहेगा, कि वो उतनी कीमत देकर इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लें। इसके लिये वो राइट टू मैच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रिटी जिंटा ने 5 खिलाड़ियों को खोया
शनिवार को हुए ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा काफी उत्साहित लग रही थी, वो अपनी पूरी टीम बदलने के फिराक में लग रही थीं, प्रिटी के सामने 5 ऐसे मौके आये, जब उनके द्वारा सबसे ज्यादा बिड लगाने के बाद उनके खिलाड़ी को राइट टू मैच के जरिये दूसरी फ्रेंचाइजी ने ले लिया, इसमें धवन, रहाणे और डुप्लेसी भी शामिल थे।
ये हैं वो क्रिकेटर्स
शिखर धवन पर पंजाब की टीम ने सबसे ज्यादा 5.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई, फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आरटीएम के जरिये रिटेन कर लिया। इसके बाद प्रिटी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर बोली लगाई, 1.6 करोड़ तक उनकी बोली गई, फिर सीएसके ने उन्हें आरटीएम के जरिये रिटेन कर लिया। अगली बारी टीम इंडिया के बल्लेबाज रहाणे की आई, प्रिटी ने टीम ने उन पर 4 करोड़ की बोली लगाई, इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर लिया। ड्रवेन ब्रावो के मामले में भी ऐसा ही हुआ, उन्हें सीएसके ने 6.4 करोड़ में रिटेन कर लिया, अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान भी पंजाब टीम का हिस्सा नहीं बन सके, उन्हें सनराइजर्स ने 9 करोड़ में रिटेन किया ।
प्रिटी ने किया ट्वीट
शनिवार शाम को प्रिटी जिंटा ने ट्वीट कर राइट टू मैच को गलत बताया, उन्होने लिखा कि मैं ऑफिशियल आरटीएम कार्ड से नफरत करती हूं, अब फैंस प्रिटी की इस नाराजगी को समझ सकते हैं, क्योंकि पांच स्टार खिलाड़ियों को इस कार्ड की वजह से उनसे छीन लिया गया।
ऑक्शन से पहले सिर्फ इन्हें किया था रिटेन
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन से पहले प्रिटी जिंटा की टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया था, उन्होने अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था, तभी लग रहा था कि प्रिटी जिंटा इस साल अपनी पूरी टीम बदलने के मूड में है, वो हर खिलाड़ी पर बढ-चढ कर बोली लगा रही थी।
युवी फिर से प्रिटी की टीम में शामिल
आपको बता दें कि स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर से किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हो गये हैं, प्रिटी जिंटा ने उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा है, मालूम हो कि आईपीएल के शुरुआती सीजन में युवी किंग्स इलेवन के कप्तान थे, लेकिन बाद में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, इस साल ऑक्शन से पहले पंजाब के मेंटर सहवाग ने कहा था कि इस बार उनकी टीम युवराज को खरीदने की कोशिश करेगी, वो मैच विनर खिलाड़ी हैं।
राहुल को दिये 11 करोड़
प्रिटी जिंटा ने टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज के एल राहुल और करुण नायर पर ऊंची बोली लगाई, उन्होने राहुल के लिये 11 करोड़ रुपये खर्च किये, आपको बता दें कि राहुल पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से खेले थे और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, इसी वजह से उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई। राहुल के बाद करुण नायर के लिये प्रिटी ने 5.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई।