ऐसी तस्वीरें आपने कई बार पहले भी देखी होंगी, जिसमें एक नहीं दो चेहरे छुपे होते हैं । क्या आप जानते हें तस्वीरों में दिखने वाली पहली चीज आपकी मनोदशा को बखूबी व्यक्त करती है ।
New Delhi, Jan 13 : मनोविज्ञान के जानकार मानते हैं कि व्यक्ति के मन में जो बातें चल रही होती हैं वो उन्हें भले शब्दों से बयां ना करें लेकिन उसकी चाल, बोली, उसका बर्ताव उसके अंतर चल रहे द्वंद बयां कर सकता है । आप खुश हैं तो इसे जाहिर करेंगे लेकिन अगर मन में कुछ विचार टकराव की स्थिति में हैं, आप जीवन से समझौते नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे हालात में आप अकेले पड़ सकते हैं । अगर आप ये बातें किसी को कहना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं अपने मन का हाल इन तस्वीरों को देखकर खुद ही जान जाइए ।
बूढ़ा आदमी या लड़की
इस तस्वीर में यदि आप एक बूढ़े व्यक्ति को देख पा रहे हैं तो यकीन मानिए आप दुनिया के भवुक इंसानों की श्रेणी में आते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है । आप एक क्रिएटिव इंसान है और इमोशन्स को दूसरों की खुशी के लिए इस्तेमाल करना जानते हैं ।
महिला – अगर आपको बूढ़े व्यक्ति की जगह महिला नजर आती है तो आप दिल से नहीं लॉजिक के साथ से सोचते हैं । अपने दिल और दिमाग को हमेशा खुला रखिए, जो भी नया जिदंगी में आना चाहता है उसका वेलकम कीजिए ।
दो तस्वीरों का मिश्रण
इस तस्वीर को देखिए । गौर से नहीं, बस एक बार देखिए । देखिए कि आपको इसमें क्या नजर आ रहा है । जिन रेखाओं रंगों से इस तसवीर को उकेरा गया हे उसमें आपको सबसे पहले क्या नजर आता है । जो भी चीज आपको सबसे पहले दिख रही हो उसे ध्यान रखें । अब तस्वीर को गौर से दूखना शुरू कीजिए, जी हां हम जानते हैं ये तस्वीर दो तस्वीरों का मिश्रण एक तरह का दृष्टि भ्रम है ।
क्या दिखा – आदमी या महिला
अब बताएं आपने सबसे पहले क्या देखा । कया आपको आलिंगन करता हुआ एक पुरुष नजर आया या फिर पुरुष की बांहों में स्त्री नजर आई । अगर आप महिला हैं और आपको तस्वीर में कोई पुरुष दिख रहा है तो यकीन मानिए आप अपने रिश्ते में बहुत ही खुश महिला हैं । अगर आप पुरुष हैं तो आपको पुरुष दिख रहा है तो आप अपने रिश्ते में संघर्ष के दौर में हैं ।
स्त्री दिखे तो
अगर आप महिला हैं और आपने तस्वीर में पहले महिला को देखा है तो निश्चय ही आप आत्मविश्वास से भरी हुईं महिला हैं । आप असुरक्षा के भाव से ग्रसित नहीं हैं और ना ही किसी भी विषम परिस्थिति से घबराती हैं । अगर आप पुरुष हैं और आपको पहली बार में महिला दिख रही है तो आप डेफिनेटली रिश्तों में कुछ नयापन तलाश रहे हैं । विवाहित तो आपकी ये तलाश आपके वर्तमान रिश्ते पर भारी पड़ सकती है ।
पिलर या दो चेहरे
इस तस्वीर को देखकर बताइए आपको इसमें क्या नजर आ रहा है, एक काला पिलर या फिर कुछ और । सबसे पहले आपकी नजर काले रंग के पिलर पर ही जाती है । 90 फीसदी लोग सबसे पहले पिलर को ही देख पाते हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग रिस्क लेने से बचते हैं । ऐसे लोग सेफ और कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको सफलता पानी है तो अपने सेफ जोन से बाहर आएं । अगर आपको ये पिलर दो आदमियों के बीच नजर आ रहा है तो आप काफी रोमांचक व्यक्ति हैं ।
इस डरावनी तस्वीर पर गौर करें
अब आप इस तस्वीर पर गौर करें, देखें कि आपको इसके गहरे रंगों में सबसे पहले क्या नजर आता है । गौर से देखिए, चलिए पहले एक नजर दूर से देखिए अब पास जाइए । क्या पहले जो दिखा है वही बाद की तस्वीर में भी नजर आया । नहीं ना, इसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं, दृष्टि भ्रम । एक तस्वीर में छिपी दूसरी तस्वीर । जिन्हें ऐसे बनाया गया है कि पहली बार में बस एक ही पर नजर पड़े ।
पहले क्या दिखी, महिला ?
लगता है आपने भी सबसे पहले महिला को ही देखा है, अगर आपका जवाब हां तो हम आपको बताते हैं इसके मायने क्या हैं । निश्चय ही आप हृदय से अपने जीवन में खुश नहीं हो पा रहे हैं । कई मुश्किलों का सामना आपको करना पड़ रहा है । शायद आप उन लोगों से भी परेशान हैं जो कभी आपके दोस्त होने का भी दावा करते थे । ध्यान रहे ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आप बदलाव से डर रहे हैं, इसके साथ आगे बढ़ें और जिंदगी का आनंद लें ।
अगर आपने स्कल देखा है तो
अगर आपने पहली बार में इस तस्वीर में एक खोपड़ी यानी कि स्कल को देखा है तो इसका मतलब साफ है । आपके जीवन में बहुत मुश्किले हैं, जिनसे निपटने की आप पूरी कोशिश कर रहे हैं । जीवन आपको बार-बार हराने का प्रयास कर रहा है लेकिन आप निडर होकर डटे हुए हैं । तस्वीर में पहली बार खोपड़ी दिखना घबराने जैसी बात नहीं है, ये इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आप चुनौतियों से नहीं घबराते हैं ।
गौर से देखिए इस तस्वीर में आपको क्या दिख रहा
पहली बार में देखने पर ये सभी को सांप ही नजर आता है, लेकिन जब आप इसे नजदीक से देखते हैं तब आपको नजर आते हैं किसी के हाथ । हाथों पर बॉडी पेंट के जरिए बनाई गई हे सांप जैसी स्किन । अगर आपने इस तस्वीर में सांप देखा है तो परेशान ना हों आप एकदम सामान्य हैं, आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेना और अपने आसपास के लोगों को मोटिवेट करना यही आपकी खूबी है । अगर आपने पहले हाथ देखे हैं तो आप बहुत ही पॉजिटिव और कैलकुलेटिव व्यक्ति हैं ।