अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चौथी बार विश्वविजेता बनी है। इस बार जीत की कई वजहें है, और एक वजह बेहद खास है। झारखंड कनेक्शन
New Delhi, Feb 03: अंडर 19 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से टीम इंडिया ने जीत का परचम लहरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप कि विजेता बनी है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंद के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मैच के मुताबिक स्कोर खड़ा नहीं पाई।
गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया बेदम
ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.2 ओवर्स में 216 रन ही बना पाई। इस वजह से भारतीय बल्लेबाजों को जीत हासिल करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। भारतीय गेंदबाजों ने इस बार विश्व कप में काफी प्रभावित किया है। इस बार झारखंड से एक और खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ गया। इस गेंदबाज का नाम है अनुकूल रॉय।
अनुकूल बने सुपरस्टार
अनुकूल की गेंदबाजी वर्ल्ड क्रिकेट के काफी अनुकूल दिख रही है। वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। लेकिन वो झारखंड की टीम से खेलते हैं। अनुकूल को सही मायनों में एक हरफनमौला खिलाड़ी कहा जा सकता है। खास बात ये है कि वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इस तरह से माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट को एक बेहतरीन गेंदबाज मिलने वाला है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
अनुकूल ने इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 6 मैच खेले और 14 विकेट लेकर वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान रह चुके सौरभ गांगुली ने उनके बारे में बड़ी तारीफ की है। सौरभ गांगुली के मुताबिक अनुकूल की गेंदबाजी ने उन्हें खासा प्रभावित किया है। सौरभ के कहने पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स में अनुकूल को शामिल भी किया गया।
गेंदबाजी की विश्व में तारीफ
इसके साथ ही अनुकूल की गेंदबाजी की तारीफ वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके वीरेंद्र सहवाग भी करते हैं। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारतीय टीम को काफी वक्त से एक बेहतरीन गेंदबाज की कमी खल रही थी। लग रहा है कि अनुकूल इस मामले में फिट बैठते हैं। विश्व कप में अनुकूल ने अपनी गेंदबाजी से खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित किया है।
ये रहा अनुकूल का रिजल्ट
इस ऑर्थोडोक्स गेंदबाज ने इस वर्ल्ड में सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लिया। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन देकर 1 विकेट लिया। तीसरे मैच में उन्होंने त्रिनिदाद की टीम के खिलाफ 5 विकेट ले लिया। इसके बाद चौथे मैच में भी उनका जलवा जारी रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
बने सबसे बेस्ट गेंदबाज
पांचवा मैच बांग्लादेश के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल था। इसमें भी एक विकेट लेकरक अनुकूल ने अपनी उपयोगिता साबित की। इसके बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। सिर्फ 11 देकर 1 विकेट अपने नाम किया। अब बारी फाइनल की थी, तो इस मैच में दो विकेट लेकर अनुकूल ने सभी को प्रभावित किया है।