सिरदर्द की समस्या आम है, लेकिन कहीं ये आम सी प्रॉब्लम आपके दिमाग में बढ़ रहे नासूर की ओर तो इशारा नहीं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता । जानें ब्रेन ट्यूमर की पहचान कैसे की जा सकती है ।
New Delhi, Feb 08 : ब्रेन ट्यूमर कोई आम बीमारी नहीं है, ये दिमाग में पैदा हुआ एक ऐसा नासूर है जो आपको मौत के मुहाने तक ले जा सकता है । इस बीमारी की वजह से आपको लकवा हो सकता है, आपकी याद्दाश्त जा सकती है या फिर कई केसेज में मरीज की मौत तक हो सकती है । ब्रेन ट्यूमर का पता शुरुआती स्टेज में चल जाए तो इसका इलाज संभव है । इसे कई बार दवाओं से भी ठीक किया जा सकता है लेकिन इसके लिए इसका जल्दी पता चलना जरूरी है । जानें ब्रेन ट्यूमर होने के कौन से लक्षण हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।
भयंकर सिर दर्द
ब्रेन ट्यूमर के मरीज को सबसे पहले लक्षण के रूप में जो महसूस होता है वो है सिर में तेज का दर्द । सुबह उठते ही सिर में तेज दर्द होना ये ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है । कई बार ये असहनीय भी हो सकता है । इसे नजरअंदाज करना आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है । अगर आप माइग्रेन के मरीज हैं तो भी ऐसे दर्द में डॉक्टरी सलाह आवश्यक है । इसे ना नजरअंदाज करें ।
उल्टी, जी मिचलाना
सिरदर्द के अलावा खाना खाने के बाद उल्टी आना, जी मिचलाना, बेचैनी, घबराहट होना भी ब्रेन टृयूमर के लक्षण हो सकते हैं । खाना खाने का मन ना करना और खाने को देखकर ही अजीब सा महसूस होना ये वो सकंगेत हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।
चक्कर आना – ब्रेन ट्यूमर के दर्द के साथ कई लोगों को चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है । अचानक से आंखों के आगे धुंधला छा जाने के साथ कई लोग बेहोश होकर गिर भी पड़ते हैं ।
दौरे पड़ना
हमारे पूरे शरीर का नर्वस सिस्टम ब्रेन से ही कंट्रोल होता है । ट्यूमर की संभावना होते ही ब्रेन पूरे शरीर को संकेत देने लगता है । ऐसे में हमारी नसें कमजोर होने लगती हैं, जिसकी वजह से लोगों को दौरा भी पड़ सकता है ।
आंखों की रोशनी का जाना – ब्रेन में गड़बड़ी का असर आपकी आंखों पर भी दिखने लगता है । आंखों की जाती रोशनी बड़े खतरे का संकेत भी हो सकती है । अचानक से ऐसा महसूस हो रहा हो कि आपको चीजें साफ नहीं दिख रही हैं तो इसे नजरअंदाज बिलकुल भी ना करें ।
लकवा
ब्रेन ट्यूमर बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो व्यकित का दिमाग काम करना बंद कर सकता है, जिसके चलते ये शरीर पर से अपना नियंत्रण खो देता है । ऐसी स्थिति में व्यक्ति को लकवा पड़ सकता है । ऐसा तब होता है जब दिमाग के पेराइटल लोब पर ट्यूमर होता है । इस ट्यूमर का असर शरीर में एक तरफ होता है और बॉडी शिथिल हो जाती है । लकवा मारते ही व्यक्ति को अस्पताल ना ले जाया जाए तो ये परमानेंट डैमेज भी हो सकता है ।
बोलने में दिक्कत
ब्रेन ट्यूमर का ये लक्षण तब उभर कर सामने आने लगता है जब हालत खराब होनी शुरू हो जाती । दिमाग शरीर पर से नियंत्रण खो देता है और चेहरे का एक हिस्सा शांत हो जाता है, ऐसे में व्यक्ति साफ नहीं बोल पाता ।
व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव – ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त व्यक्ति उदास रहने लगता है, उसका स्वभाव अचानक से बहुत ही चिड़चिड़ा हो जाता है । कई बार वह व्यक्ति किसी और से बात तक नहीं करना चाहता ।
शरीर में एंठन महसूस होना
कई बार व्यक्ति को हाथ पैरों में ऐंठन महसूस होती है, इतनी ज्यादा कि वो इन्हें मूव तक नहीं कर पाता । हाथ-पैर अकड़ जाते हैं, ऐसा लगने लगता है मानों शरीर ने साथ देना बंद कर दिया हो । ऐसे लक्षण नजरअंदाज करने से आपकी समस्या बहुत बड़ी हो सकती है । समय रहते इनका निदान आवश्यक है, बीमारी का पता चलते ही उसका इलाज आवश्यक है ।
कमजोरी महसूस होना
दिमाग जब ब्रेन ट्यूमर का शिकार होने लगता है तो धीरे-धीरे इसकी कोशिकाएं कमजोर होती चली जाती है । ये व्यक्ति को सिर से लेकर पांव तक कमजोर महसूस कराने लगाता है । ट्यूमर मानसिक रूप से ही व्यक्ति को नहीं तोड़ता बल्कि उसके पूरे शरीर पर इसका असर दिखने लगता है । बुहत ज्यादा कमजोरी महसूस होने लगे तो इसे नजरअंदाज ना करें, ये दिमागी खतरे की ओर संकेत भी हो सकते हैं ।