क्या आप घर में अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं ? अगर ऐसा है, तो आपके स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
New Delhi, Feb 02: आमतौर पर भारत में हर घर में पूजा-पाठ के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। आपमें से भी बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें अगर बत्ती की सुगंध बड़ी मनमोहक लगती होगी। लेकिन आज हम आपको इसकी एक हकीकत के बारे में भी बताने जा रहे हैं। एक ताजा रिसर्च में बताया गया है कि अगर बत्ती आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है।
रिसर्च में बताई गई खास बातें
जी हां एक रिसर्च में बताया गया है कि अगर बत्ती का धुंआ गाड़ियों के धुएं और सिगरेट के धुएं से भी ज्यादा खतरनाक होता है। अब आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह से अगर बत्ती का धुंआ आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे आपको दिल की बीमारियों और फेफेड़े से जुड़े जुड़े रोगों का गंभीर खतरा है।
चाइना में हुई रिसर्च
चाइनीज स्टडी के मुताबिक, जब अगर बत्ती को जलाया जाता है तो उसके धुएं के साथ बारीक कण निकलते हैं तो हवा में घुल-मिल जाते हैं। इन सुगंधित अगरबत्तियों से बेहद जहरीले कण निकलते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आप भी इन बारीक कणों से बचना चाहते हैं तो अगर बत्ती का इस्तेमाल करने से बचें।
दिल की बीमारियों का खतरा
इस शोध में ये बात भी साबित हुई कि अगर बत्ती के धुएं में तीन तरह के विषैले तत्व होते हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा रहता है। ये विषैले तत्व हैं- म्युटाजेनिक, जीनोटॉक्सिक और साइटोटॉक्सिक। लिहाजा अगरबत्ती से निकलने वाले हानिकारक धुएं से शरीर में मौजूद जीन का रूप परिवर्तित हो जाता है जो कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां होने की पहली स्टेज है।
फेफड़ों के लिए हानिकारक
जेनेटिक म्यूटेशन से DNA में परिवर्तन हो सकता है जो अच्छा संकेत नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर बत्ती के धुएं से आपको ये समस्या हो सकती है। अगर बत्ती से निकलने वाले धुएं को जब हम सांस के साथ अंदर लेते हैं तो वह हमारे फेफड़ों तक पहुंचकर फेफड़ों में जलन, उत्तेजना और रिऐक्शन उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए इससे जरा सावधान रहें।
ऐसे होगा स्वास्थ्य को नुकसान
अगर बत्ती के धुएं के पार्टिकल्स में 64 कम्पाउंड मौजूद होते हैं। इस वजह से इससे सांस के रास्ते में खुजली और जलन भी हो सकती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि अगर बत्ती के धुएं में बारीक कण मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक हैं। साथ ही अगर बत्ती में मौजूद आर्टिफिशल सुगंध, इस खतरे को और बढ़ाने का काम करती है।
डॉक्टर्स ने बताई खास बातें
कुल मिलाकर कहें तो अगर आप अपने घर में अगर बत्ती का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इसे थोड़ा कम कर दीजिए। डॉक्टर्स बताते हैं कि इससे आंखों में जलन और सांसों की समस्या भी पैदा हो सकती है। जो लोग दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए अगरबत्ती का धुआं बेहद ही हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए सावधान रहें।