अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की छोटी बेटी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के चलते अकसर ही सुर्खिया बटोर लेती हैं । तान्या माधवानी बॉलीवुड में तो नहीं आ पाईं लेकिन उनका ग्लैमरस लुक उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर कर रहा है ।
New Delhi, Jan 28 : 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मुमताज पूरे 70 बरस की हो चुकी हैं । मुमताज ने लाखों दिलों पर राज किया, चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा बनने का उनका सफर उन्हें चाहनेवालों के जहन में आज भी जिंदा हैं । मुमताज ने 1974 में युगांडा के एक बिजनेस मैन मयूर माधवानी से शादी की । इसके बाद वो 1990 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं । इस बीच मुमताज और मयूर की दो बेटियों का जन्म हुआ । नताशा और तान्या माधवानी । मुमताज की दोनों बेटियां वेल सेटल्ड हैं । लाइमलाइट से दूर मुमताज की छोटी बेटी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं । उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं ।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हें तान्या
मुमताज की छोटी बेटी तान्या सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं । अपनी फैमिली के साथ वो अकसर हॉलीडे पर रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटो पोस्ट करती रहती हैं । नताशा के सोशल मीडिया पर 22 हजार के लगभग फॉलोअर्स हैं जो उनकी तस्वीरों को लाइक करते हैं । वो अकसर ही बिकिनी, शॉर्ट ड्रेसेज में अपनी फोटोज पोसट करती रहती हैं ।
फिल्मों में नहीं रहीं सफल
हिंदी फिल्मों की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वालीं मुमताज की छोटी बेटी फिल्मों में कोई खास काम नहीं कर पाईं । ग्लैमर वर्ल्ड में वो आना तो चाहती थीं लेकिन उन्हें ज्यादा एक्सेप्टेंस नहीं मिल पाई । बहरहाल फिल्म एक्ट्रेस तो नहीं लेकिन उन्होने अपनी फैन फॉलोइंग को अभी तक कायम रखा हुआ है । इस्टाग्राम पर नताशा की हॉट तस्वीरें सेंसेशन क्रिएट करती हैं ।
मालदीव से आई हैं तस्वीरें
तान्या माधवानी हाल ही में मालदीव गई थीं । यहीं उन्होने बीच पर काफी इंज्वॉय किया । उनकी फिटनेस किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही है । ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि वो खूबसूरती में अपनी मॉम से बिलकुल भी कम नहीं है । तान्या फिटनेस फ्रीक हैं, वो ट्रेनर की मदद से खुद को हमेशा सुडौल बनाए रखती हैं । उनके मुताबिक वो अपने ट्रेनर के बिना कहीं नहीं जाती हैं ।
2015 में हुई शादी
तान्या माधवानी ने 2015 में अपने बॉयफ्रैंड मारको से लंदन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी । अब वो एक क्यूटी बेटे की मॉम भी बन चुकी हें । मां बनने के बाद भी उनके फिगर में इंच भर का फर्क नहीं आया है । जाहिर है इसका पूरा क्रेडिट उनके ट्रेनर को जाता है और तान्या का डेडिकेशन भी अपनी बॉडी के लिए कम नहीं हैं ।
तान्या की बड़ी बहन हैं बॉलीवुड एक्टर की वाइफ
क्या आप जानते हैं मुमताज की बड़ी बेटी कौन हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं । मुमताज की बड़ी बेटी नताशा हैं जो बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान की पत्नी हैं । जी हां फिरोज खान के बेटे फदीन खान मुमताज के दामाद हैं । फरदीन बॉलीवुड से एक लंबे ब्रेक पर हैं । वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं । हालांकि फरदीन की ताजा तस्वीरें देखकर शायद आप उन्हें पहचान भी ना पाएं ।
शादी से पहले मॉडलिंग करती थीं नताशा माधावानी
मुमताज की बड़ी बेटी ने भी बॉलीवुड में आने की काफी कोशिश की थी । फिल्मों में आने के लिए उन्होने मॉडलिंग भी की लेकिन कोई खास फायदा नहीं हो पाया । नताशा और फरदीन की शादी 2005 में मुंबई में हुई । दोनों के बीच में दोस्ती पहले से थी जो बाद में प्यार और फिर शादी में बदल गई । फरदीन और नताशा आज दो बच्चों के माता-पिता हैं ।
आज ऐसी दिखती हैं मुमताज
70 साल की हो चुकी मुमताज इन दिनों गुमनामी में जी रही हैं । वो कहां हैं इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है । बहरहाल कुछ साल पहले कैंसर से फज्ञइट कर मुमताज आज हेल्दी लाइफ जी रही हैं । दिलीप कुमार, जीतेन्द्र, देव आनंद, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र, शशि कपूर जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम कर चुकीं मुतताज आज भी अपने चुलबुले, नटखट अभिनय के लिए याद की जाती है ।