बच्चों के फेवरेट टीवी शो रहे शक्तिमान के विलेन तमराज किल्विश यानी सुरेन्द्र पाल की बेटी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं । उनकी बोल्डनेस के चर्चे पूरे साउथ इंडस्ट्री में है ।
New Delhi, Jan 10 : 90 के दशक का सुपरहिट और बच्चों का फेवरेट टीवी शो शक्तिमान आज भी याद किया जाता है । जितना शक्तिमान का किरदार करने वाले मुकेश कुमार याद किए जाते हैं उतना ही याद किया जाता है सीरियल के विलेन तमराज किल्विश का किरदार । इस किरदार को निभाया था जाने माने एक्टर सुरेन्द्र पाल ने । सुरेन्द्र पाल की अदायगी ने इस किरदार में ना सिर्फ जान डाली बल्कि इस किरदार को सदियों के लिए अमर कर दिया । आज बात हो रही हैं उनकी बेटी की । जो बोल्ड, ब्यूटीफुल होने के साथ एक जानी मानी एक्ट्रेस भी हैं ।
ये हैं सुरेन्द्र पाल की बेटी
सुरेन्द्र पाल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी । उनकी बेटी रिचा पनाई भी उनकी तरह एक्टर हैं, लेकिन वो टीवी शोज में नहीं बल्कि फिल्मों में एक्टिंग करती हैं । रिचा की एक्टिंग करियर की अभी शुरुआत भर है लेकिन उन्होने चंद फिल्मों के जरिए ही अपनी पहचान पा ली है । साउथ की फिल्मों में उनका अच्छा खासा नाम है । रिचा पनाई ये नाम अब किसी के लिए नया नहीं है ।
2011 से की शुरुआत
साल 2011 में रिर्चा पनाई ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड में कदम रखा । 7 सालों में कुल 11 फिल्में करने वाली रिचा पनाई आने वाले दिनों में कई और फिल्मों में नजर आएंगी । खूबसूरती और बोल्डनेस का तड़का लिए रिचा ने फिल्मों में अपनी अदायगी के झंडे गाड़ दिए हैं । तेलगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं रिचा अभी और आगे बढ़ेंगी , और अपने पिता की तरह ही जाने-माने एक्टर्स में एक गिनी जाएंगी ।
मिस लखनऊ का जीता खिताब
रिचा पनाई बचपन से ही ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं । लेकिन उनके पापा की वजह से उनकी ये राह आसान नहीं हुई । जब रिचा बारहवीं में थीं तो उन्होने मिस लखनफ कॉन्टेस्ट में हिससा लिया और अपने टैलेंट के दम पर मिस लखनऊ का खिताब जीता । रिचा को तब ये ताज शबाना आजमी ने पहनाया था । इसके बाद रिचा ने मॉडलिंग फील्ड में जाने की तैयारी शुरू कर दी ।
किंगफिशर में एयर होस्टेस
रिचा पर मिली जानकारी के अनुसार वो एक प्राइवेट एयरलाइन्स में बतौर एयरहोस्टेस काम भी कर चुकी हैं । एक्टिंग से पहले रिचा बतौर एयर होस्टेस अपनी पॉकेट मनी अर्न करती थीं । यहां रहकर उन्होन अपने मॉडलिंग करियर को नहीं छोड़ा, काम और मॉडलिंग दोनों साथ-साथ होती रही । इसी तरह साल 2011 में उन्हें एक मलयालम फिल्म के जरिए टॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला ।
मलयालम फिल्म से की एंट्री
रिचा पनाई ले ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से की । साल 2011 में आई ‘Vaadamalli’ उनकी डेब्यू फिल्म रही । इस फिल्म के लिए उन्हें साल 2012 में Asianet Film Award for Best New Face of the Year – Female के लिए नॉमिनेट किया गया, जिसे रिचा ने जीता भी । साल 2016 में आई फिल्म ट्रैफिक’ से रिचा बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं ।
मलयालम फिल्मों से लिया था ब्रेक
लगातार तीन मलयालम फिल्में करने के बाद रिचा ने एक ब्रेक लिया था । जिसके बाद वो तेलगू फिल्मों में नजर आई । रिचा ने इसके पीछे कारण दिया था कि वो कुछ दिन सोचना चाहती थीं कि आखिर उन्हें असल में करना क्या है । इसके बाद रिचा ने तेलगू फिल्मों में हाथ आजमाया । लगातार तेलगू और एक हिंदी फिल्म करने के बाद 2017 में रिचा वापस मलयालम फिल्म में नजर आईं ।
एक्टिंग में ही मन लगता है
रिचा पनाई के खून में एक्टिंग हें, उनके पिता सुरेन्द्र पाल टीवी ही नहीं फिल्मों के भी मशहूर कलाकार रह चुके हैं । ऐसे में रिचा भी इसी फील्ड में अपना नाम बनाना चाहती हैं । मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं रिचा खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हैं । रिचा को बॉलीवुड में और फिल्में करने की तमन्ना है लेकिन इसके लिए वो साउथ को अलविदा नहीं कहने वालीं ।