‘शक्तिमान’ के तमराज किलविश की बेटी दिखती है सुपर हॉट, तस्‍वीरें देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

बच्‍चों के फेवरेट टीवी शो रहे शक्तिमान के विलेन तमराज किल्विश यानी सुरेन्‍द्र पाल की बेटी साउथ की जानी मानी एक्‍ट्रेस हैं । उनकी बोल्‍डनेस के चर्चे पूरे साउथ इंडस्‍ट्री में है ।

New Delhi, Jan 10 : 90 के दशक का सुपरहिट और बच्‍चों का फेवरेट टीवी शो शक्तिमान आज भी याद किया जाता है । जितना शक्तिमान का किरदार करने वाले मुकेश कुमार याद किए जाते हैं उतना ही याद किया जाता है सीरियल के विलेन तमराज किल्विश का किरदार । इस किरदार को निभाया था जाने माने एक्‍टर सुरेन्‍द्र पाल ने । सुरेन्‍द्र पाल की अदायगी ने इस किरदार में ना सिर्फ जान डाली बल्कि इस किरदार को सदियों के लिए अमर कर दिया । आज बात हो रही हैं उनकी बेटी की । जो बोल्‍ड, ब्‍यूटीफुल होने के साथ एक जानी मानी एक्‍ट्रेस भी हैं ।

ये हैं सुरेन्‍द्र पाल की बेटी
सुरेन्‍द्र पाल के दो बच्‍चे हैं, एक बेटा और एक बेटी । उनकी बेटी रिचा पनाई भी उनकी तरह एक्‍टर हैं, लेकिन वो टीवी शोज में नहीं बल्कि  फिल्‍मों में एक्टिंग करती हैं । रिचा की एक्टिंग करियर की अभी शुरुआत भर है लेकिन उन्‍होने चंद फिल्‍मों के जरिए ही अपनी पहचान पा ली है । साउथ की फिल्‍मों में उनका अच्‍छा खासा नाम है । रिचा पनाई ये नाम अब किसी के लिए नया नहीं है ।

2011 से की शुरुआत
साल 2011 में रिर्चा पनाई ने साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री टॉलीवुड में कदम रखा । 7 सालों में कुल 11 फिल्‍में करने वाली रिचा पनाई आने वाले दिनों में कई और फिल्‍मों में नजर आएंगी । खूबसूरती और बोल्‍डनेस का तड़का लिए रिचा ने फिल्‍मों में अपनी अदायगी के झंडे गाड़ दिए हैं । तेलगू, मलयालम, कन्‍नड़, हिंदी फिल्‍मों में काम कर चुकीं रिचा अभी और आगे बढ़ेंगी , और अपने पिता की तरह ही जाने-माने एक्‍टर्स में एक गिनी जाएंगी ।

मिस लखनऊ का जीता खिताब
रिचा पनाई बचपन से ही ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनना चाहती थीं । लेकिन उनके पापा की वजह से उनकी ये राह आसान नहीं हुई । जब रिचा बारहवीं में थीं तो उन्‍होने मिस लखनफ कॉन्‍टेस्‍ट में हिससा लिया और अपने टैलेंट के दम पर मिस लखनऊ का खिताब जीता । रिचा को तब ये ताज शबाना आजमी ने पहनाया था । इसके बाद रिचा ने मॉडलिंग फील्‍ड में जाने की तैयारी शुरू कर दी ।

किंगफिशर में एयर होस्टेस
रिचा पर मिली जानकारी के अनुसार वो एक प्राइवेट एयरलाइन्‍स में बतौर एयरहोस्‍टेस काम भी कर चुकी हैं । एक्टिंग से पहले रिचा बतौर एयर होस्‍टेस अपनी पॉकेट मनी अर्न करती थीं । यहां रहकर उन्‍होन अपने मॉडलिंग करियर को नहीं छोड़ा, काम और मॉडलिंग दोनों साथ-साथ होती रही । इसी तरह साल 2011 में उन्‍हें एक मलयालम फिल्‍म के जरिए टॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला ।

मलयालम फिल्‍म से की एंट्री
रिचा पनाई ले ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से की । साल 2011 में आई ‘Vaadamalli’ उनकी डेब्यू फिल्म रही । इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें साल 2012 में Asianet Film Award for Best New Face of the Year – Female के लिए नॉमिनेट किया गया, जिसे रिचा ने जीता भी । साल 2016 में आई फिल्‍म ट्रैफिक’ से रिचा बॉलीवुड में भी डेब्‍यू कर चुकी हैं ।

मलयालम फिल्‍मों से लिया था ब्रेक
लगातार तीन मलयालम फिल्‍में करने के बाद रिचा ने एक ब्रेक लिया था । जिसके बाद वो तेलगू फिल्‍मों में नजर आई । रिचा ने इसके पीछे कारण दिया था कि वो कुछ दिन सोचना चाहती थीं कि आखिर उन्‍हें असल में करना क्‍या है । इसके बाद रिचा ने तेलगू फिल्‍मों में हाथ आजमाया । लगातार तेलगू और एक हिंदी फिल्‍म करने के बाद 2017 में रिचा वापस मलयालम फिल्‍म में नजर आईं ।

एक्टिंग में ही मन लगता है
रिचा पनाई के खून में एक्टिंग हें, उनके पिता सुरेन्‍द्र पाल टीवी ही नहीं फिल्‍मों के भी मशहूर कलाकार रह चुके हैं । ऐसे में रिचा भी इसी फील्‍ड में अपना नाम बनाना चाहती हैं । मलयालम, तमिल, कन्‍नड़ और हिंदी फिल्‍मों में काम कर चुकीं रिचा खुद को एक्‍सप्‍लोर करना चाहती हैं । रिचा को बॉलीवुड में और फिल्‍में करने की तमन्‍ना है लेकिन इसके लिए वो साउथ को अलविदा नहीं कहने वालीं ।