इस फिल्म में रेणुका शहाणे के अलावा मुख्य किरदार में पुलकित सम्राट, शरमन जोशी और ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी।
New Delhi, Feb 09 : 90 के दशक में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म हम आपके है कौन में सुपरस्टार सलमान खान की भाभी का किरदार निभा चुकी रेणुका शहाणे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, उनकी नई फिल्म 3 स्टोरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सबसे खास बात ये है कि इस ट्रेलर में रेणुका शहाणे को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि 24 साल बाद रेणुका का लुक बिल्कुल बदल चुका है।
मराठी फिल्मों में एक्टिव
आपको बता दें कि रेणुका शहाणे मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं, आखिरी बार वो करीब तीन साल पहले 2015 में रिलीज हुए मराठी फिल्म हाइवे में नजर आई थी। अगर बात बॉलीवुड की करें, तो आखिरी बार उन्हें दिल ने जिसे अपना कहा में नजर आई थी।
3 स्टोरी में अपने रोल पर क्या बोली ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 3 स्टोरी में अपने किरदार को लेकर कहा, कि जब फिल्म मेकर्स ने मुझे इस फिल्म में कास्ट करने का डिसीजन लिया, तो मेरे लिये ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था। मैं इस किरदार को निभा कर काफी खुश हूं, ये मेरे लिये चैलेंजिग रोल था, जिसे मैंने अच्छे तरीके से करने की कोशिश की है।
ट्रेलर लांच के मौके पर थी अनुपस्थित
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया, उस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुपस्थित थी, जब इसे लेकर सवाल पूछे गये, तो उन्होने कहा कि मेरा बेटा 10वीं क्लास में है, मै 24 घंटे सातों दिन मां का रोल अदा कर रही हूं, जब मेरे बच्चे कॉलेज जाने लगेंगे, तो आप मुझे रेगुलर पर्दे पर देखने लगेंगे।
आशुतोष राणा से की शादी
आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है, उनके दो बेटे शौर्यमान और सत्येन्द्र हैं, आशुतोष राणा की गिनती बॉलीवुड के अच्छे एक्टरों में की जाती है, उन्होने फिल्म दुश्मन में विलेन का किरदार निभाया था, जिसके लिये उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
मुख्य किरदार में हैं रेणुका
निर्देशक अर्जुन मुखर्जी की इस फिल्म में रेणुका मुख्य किरदार में दिखेंगी, उन्हें गोवा की एक वृद्ध महिला के रुप में दिखाय है, इस किरदार ने उनके फैंस के बीच ढेर सारी रोचकता पैदा कर दी है, लोग एक बार फिर से उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते देखेंगे।
9 मार्च को रिलीज
इस फिल्म में रेणुका शहाणे के अलावा मुख्य किरदार में पुलकित सम्राट, शरमन जोशी और ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी, ये फिल्म अगले महीने 9 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इस फिल्म को फरहान अख्तर और रीतेश सिंधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
टीवी शो में भी कर चुकी हैं काम
रेणुका शहाणे फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं, उन्होने 2015 में टीवी सीरियल कभी ऐसे गीत गाया करो में अहम किरदार निभाया था, साथ ही इस टीवी में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से वो अपना पूरा फोकस काम पर नहीं कर पा रही हैं।
माधुरी के साथ बांडिग पर ये कहा
हम आपके है कौन में रेणुका ने स्टार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन का किरदार निभाया था, साथ ही एक बार फिर से वो उनके साथ एक मराठी फिल्म में नजर आने वाली हैं। माधुरी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिये ये किसी सपने के सच होने जैसा था, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।