मनमीत को स्कूल टाइम में ही रियलिटी शो का ऑफर मिल गया था, 10 वीं पास करने के बाद साल 2012 में एक टीवी रिएलिटी शो हैलो मॉर्निंग में उन्हें होस्टिंग का ऑफर मिला था।
New Delhi, Jan 30 : मनमीत कौर आज मॉडलिंग की दुनिया की जानी-पहचानी नाम बन चुकी हैं, वो कभी कैटरीना कैफ के साथ पेंट के विज्ञापन में नजर आती हैं, तो कभी दीपिका पादुकोण के साथ कोल्ड ड्रिंक की चुस्कियां लेती टीवी पर दिखती हैं, परिणिती चोपड़ा और करीना कपूर कैफ के साथ हेयर ऑयल का विज्ञापन करती दिखती है। आपको बता दें कि मनमीत कौर अब तक 50 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
रियलिटी शो का ऑफर
मनमीत को स्कूल टाइम में ही रियलिटी शो का ऑफर मिल गया था, 10 वीं पास करने के बाद साल 2012 में एक टीवी रिएलिटी शो हैलो मॉर्निंग में उन्हें होस्टिंग का ऑफर मिला था, इसके बाद बिंदास टीवी के लिये बीटदिवा की 2014-15 में वो विनर बनीं, मनमीत कौर ने बताया कि फिल्मफेयर के लिये जब एमी जैक्सन के साथ उनका फोटोशूट हुआ था, तो उनकी हार्ट बीट बढ गई थी।
मम्मी-पापा ने किया सपोर्ट
स्कूल टाइम से ही एयरफोन लगाकर चार-चार घंटे तक शकीरा के गाने पर मनमीत आईने के सामने थिरकती रहती थी, उनकी मां किरणजीत कौर और बिजनेसमैन पिता अमरजीत सिंह ने कभी भी डांटा नहीं, उल्टा सपोर्ट किया, उन्होने कहा कि बेटा जो भी करना मन लगाकर करना, लक्ष्य से डिगना नहीं, तब से ही मेहनत जारी है।
55 विज्ञापन कर चुकी हैं
मनमीत कौर मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं, वो अब तक 55 विज्ञापन कर चुकी हैं, कौर साल 2016 में एक नामी कंपनी के साबुन के विज्ञापन में दिखी थी, इसी से वो फेमस भी हुई, इसके बाद उन्होने म्युचअल फंड, डायमंड समेत देश-विदेश के 55 विज्ञापन कर चुकी हैं।
ये है हसरत
दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में जिसकी होर्डिग लगी हुई है, टीवी पर भी उन्हें बार-बार देखा जाता है, लेकिन मनमीत कौर की हसरत है कि वो विज्ञापनों की सेंचुरी पूरी करें। इसके लिये वो दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि अपने हसरत को पूरी कर सके।
फिल्मों में भी जल्द दिखेंगी
स्टार मॉडल मनमीत साउथ इंडिया की एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस के किरदार में दिखेंगी, इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है, इसके साथ ही मनमीत कौर ने पंजाबी फिल्में भी साईन की है, हालांकि अभी इन फिल्मों के शूटिंग में देर हैं, उन्हें बॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वो अच्छे ऑफर का इंतजार कर रही हैं।
सुभाष घई को कहा ना
बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर सुभाष घई ने मनमीत कौर को एक फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था, इसके लिये उन्होने फोन भी किया था, लेकिन तब मॉडल की उम्र 18 साल से भी कम थी, इसी वजह से उनके घर वालों ने फिल्म करना से मना कर दिया था, तब मनमीत स्कूल में ही पढ़ती थी।
पाक और बांग्लादेश की बड़ी कंपनियों में कर चुकी हैं काम
मनंमीत कौर की विज्ञापन यात्रा रांची से कराची तक का सफर तय कर चुका है, मनमीत रांची की पहली मॉडल है, जिन्होने पाक में भी विज्ञापन किये, पाक से जब उन्हें पहली बार ऑफर मिला था, तब पहले तो वो सहम गई थी, उनके मम्मी-पापा ने भी उन्हें पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में बिस्किट कंपनी ने शूटिंग की जगह खुद पाक के बदले बैंकाक का चुनाव किया, जिसके बाद मनमीत ने विज्ञापन शूट किया।
सिंगर भी हैं मनमीत
एंकरिंग, मॉडलिंग करने वाली मनमीत कौर को सिंगिग का भी शौक हैं, वो गाती भी बहुत अच्छी हैं, दर्शन रावल के साथ उनका एक वीडियो आया था, इस एलबम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, इस अलबम में दर्शन रावल के साथ मनमीत कौर ने भी अपनी आवाज दी है।