ये हैं गुलशन कुमार की बहू, खूबसूरती देखकर आपके होश उड़ जाएंगे

गुलशन कुमार की इस ग्‍लैमरस बहू के चर्चे पूरे बॉलीवुड में हैं । हों भी क्‍यों ना वो हैं ही इतनी खूबसूरत । सलमान से लेकर शाहरुख खान हर स्‍टार सेलेब्रिटी से उनकी खास जान पहचान है ।

New Delhi, Jan 19 : गुलशन कुमार का नाम हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हैं । गुलशन की हत्‍या को पूरे 20 साल हो गए हैं । 1997 में मुंबई के जीतेश्‍वर महादेव मंदिर के सामने उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी । हिंदी म्‍यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह माने जाने वाले गुलशन कुमार की इस मौत से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री सन्‍न रह गई । गुलशन के बाद टीसीरीज का कामकाज उनके भाई कृष्‍ण कुमार और बेटे भूषण कुमार ने संभाला । भूषण कुमार ने साल 2005 में जिस लड़की से शादी की आज वो बॉलीवुड की ग्‍लम्‍रस सेलिब्रिटी के रूप में जानी जाती हैं । जानना चाहेंगे उनका नाम …

ये हैं भूषण कुमार की ग्‍लैमरस पत्‍नी
साल 2005 में भूषण कुमार ने दिव्‍या खोसला नाम की एक लड़की से शादी की । दिव्‍या इंडस्‍ट्री से नहीं थीं और ना ही कोई जाना माना नाम थीं  । दिव्‍या खोसला तब एक मॉडल हुआ करती थीं और कुछ एक म्‍यूजिक वीडियोज में उनकी खूबसूरती ने यंगस्‍टर्स के दिल जरूर चुरा लिए थे । दिव्‍या दिल्‍ली में जन्‍मी थीं और यहीं से उन्‍होने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया । जिसे आगे बढ़ाने के लिए वो मायानगरी मुंबई जा पहुंची ।

‘अय्यो रामा हाथ से ये दिल खो गया’
साल 2000 में दिव्‍या खोसला पहली बार स्‍क्रीन पर नजर आईं । फाल्‍गुनी पाठक के म्‍यूजिक वीडियो अय्यो रामा हाथ से ये दिल खो गया में वो

अपनी अदाएं बिखेरती नजर आईं । 2000 का वो साल ऐसा समय था जब टीवी पर पॉप सॉन्‍ग और एलबम सॉन्‍ग्स की बहार थी । फाल्‍गुनी के गाने और उनके वीडियो टीनएजर्स के दिल के तार छेड़ दिया करते थे । ऐसे में दिव्‍या के इस वीडियो ने भी तब खूब धमाल मचाया था ।

2004 में फिल्‍मों में डेब्‍यू
साल 2004 में दिव्‍या खोसला कुमार को  फिल्‍म अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों के जरिए बॉलीवुड में आने का मौका मिला । इस फिल्‍म में वो अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं । मेजर राजीव सिंह की पत्‍नी के रोल को दिव्‍या ने बखूबी जस्टिफाई किया । इसी साल उन्‍होने टॉलीवुड फिल्‍म लव टुडे में भी डेब्‍यू किया, जिसमें उदय किरण उनके लीड एक्‍टर थे । दोनों ही फिल्‍मों से दिव्‍या के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई ।

भूषण कुमार से ऐसे हुई मुलाकात
इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च होने के बाद दिव्‍या की एक्टिंग की भले इतनी चचा र्ना हुई हो लेकिन उनकी खूबसूरती ने टीसीरीज के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार का दिल जीत लिया । भूषण और दिव्‍या की मुलाकात शूटिंग सेट पर हुई । ये मुलाकात एकदम प्रोफेशनल थी । लेकिन दोनों के बीच कोई कनेक्‍शन होने के चलते मैसेजेस पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ ।

पहले किया इग्‍नोर
दिव्‍या एक मध्‍यमवर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखती थीं । वो जानती थीं भूषण कुमार इंडस्‍ट्री के जाने माने परिवार से हें । इसलिए वो उनसे ज्‍यादा बात नहीं करती थीं । दोनों के रिश्‍तों पर एक अंग्रेजी वेबसाइट में आई खबर के मुताबिक दिव्या ने भूषण की कुछ बातों का जवाब दिया लेकिन फिर उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया । वो नहीं चाहती थीं कि वो इंडस्‍ट्री में किसी अमीर लड़के के करीब जाने की कोशिश करें और लोग उन्‍हें लेकर खबरें बनाएं ।

2005 में भूषण कुमार से शादी
दिव्‍या के इस बर्ताव से भूषण परेशान थे । उन्‍होने अपने कजिन को दिव्‍या के पास भेजा, तब जाकर दिव्‍या को यकीन हुआ कि भूषण उन्‍हें चाहने लगे हैं । इसके बाद दोनों परिवारों में बात चीत हुई और खोसला-कुमार परिवार इस रिश्‍ते के लिए तैयार हो गए । 13 फरवरी 2005 को भूषण और दिव्‍या शादी के बंधन में बंध गए । दोनों ने वैष्‍णो माता के मंदिर में शादी के फेर लिए और एक दूसरे के साथ पवित्र रिश्‍ते में जुड़ गए ।

एक बेटे के पैरेंट हैं भूषण और दिव्‍या
दिव्‍या खोसला कुमार और भूषण कुमार की शादी को 12 साल हो गए हैं और अब उनका एक बेटा रूहान भी है । दिव्‍या, रूहान के साथ अपनी तस्‍वीरें अकसर सोशल मीडिया में पोस्‍ट करती रहती हैं । ये कपल बॉलीवुड का हैप्पिएस्‍ट कपल माना जाता है । भूषण और दिव्‍या की जोड़ी, बॉलीवुड के आइडियल कपल्‍स में से एक है । दिव्‍या घर भी संभालती हैं ओर पिछले कुछ सालों से वो फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बतौर डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर भी एक्टिव हैं ।

डायरेक्टियल डेब्‍यू
दिव्या ने साल 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से अपने निर्देशक करियर की शुरूआत की थी । इसके बाद साल 2016 में फिल्‍म ‘सनम रे’ को भी डायरेक्ट किया था । दिव्‍या फिल्म ‘रॉय’ को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं । इसके अलावा कई म्‍यूजिक वीडियो को भी दिव्‍या ने डायरेक्‍ट किया है, वो अपनी ही फिल्‍म सनम रे के एक गाने में आईटम नंबर भी किया था । दिव्या हाल ही में एक शॉर्ट फिल्‍म ‘बुलबुल’ में भी नजर आई थीं । दिव्‍या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं जहां उनके 7 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं ।