बॉलीवुड में कई ऐसी जोडि़यां हैं जो अपनी पहली फिल्म में सुपरहिट रहने के बावजूद फिर कभी रिपीट नहीं हुईं । हालांकि दर्शक इन्हें आज भी साथ देखने की तमन्ना रखते हैं ।
New Delhi, Oct 31 : शाहरुख-काजोल, आमिर-जूही चावला, सलमान-माधुरी ये बॉलीवुड की कुछ ऐसी जोडि़यां है जो शायद आज भी पर्दे पर फुल ऑडियंस लाने का दम रखती हैं । लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं जिनके लीड पेयर को ऑडियंस ने खूब सराहा, फिल्में सुपरहिट भी रहीं लेकिन ये जोडि़यां दोबारा नजर नहीं आईं । ऐसी ही कुछ जोडि़यों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं । क्यों इन जोडि़यों ने एक दूसरे के साथ फिर कभी काम नहीं किया, आइए आगे जानते हैं ।
संजय दत्त और ग्रेसी सिंह : Film – मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
साल 2003 की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में नजर आए संजय दत्त और ग्रेसी सिंह इसके बाद किसी दूसरी फिल्म में साथ नजर नहीं आए । इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था । फिल्म का दूसरा भाग भी बनाया गया लेकिन उसमें भी ग्रेसी सिंह को कास्ट नहीं किया गया । फिल्म में मुन्ना भाई और उनकी मुन्नी की जोड़ी खूब जमी थी ।
आमिर खान और ग्रेसी सिंह : Film – लगान (2001)
ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘लगान’ में साथ काम करने वाले आमिर खान और ग्रेसी सिंह इस फिल्म के बाद कभी साथ नजर नहीं आए । लगान फिल्म के लिए एक्ट्रेस का चुनाव करने के दौरान ग्रेसी सिंह के लुक्स काम आए, उन्हें गांव की गोरी बनाने में आशुतोष गोवारिकर ने वक्त नहीं लगाया । लेकिन ग्रेसी इन फिल्मों के बाद आगे नहीं चल पाईं । फिलहाल ग्रेसी टीवी में काम कर रही हैं ।
आमिर और असिन : Film – गजनी (2008)
बॉलीवुड की ये जोड़ी हिट फिल्म ‘गजनी’ में नजर आई थी । फिल्म में असिन का काम खूब पसंद किया गया । आमिर खान के साथ उनका पेयरअप दर्शकों को खूब पसंद आया । असिन बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड फिल्मों की भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं । फिलहाल असिन एक खूबसूरत बेटी की हाल ही में मां बनी हैं और मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं ।
शाहरुख और महिमा चौधरी : Film – परदेस (1997)
सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ के जरिए फिल्मों में आने वाली महिमा चौधरी अब बॉलीवुड से काफी दूर चली गई हैं । हालांकि कई बार उनका बदला हुआ लुक खबरों में बना रहता है । फिल्म परदेस में शाहरुख के साथ नजर आईं महिमा चौधरी को उनके इस रोल के लिए काफी सराहा गया । दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल रही । लेकिन महिमा और शाहरुख इसके बाद किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करते नजर नहीं आए ।
सलमान और भाग्य श्री : Film – मैंने प्यार किया (1989)
क्यूट एक्ट्रेस भाग्य श्री और सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ प्रेमी जोड़ों के दिलों में बसी हुई है । अपने प्यार को पाने का जुनून जिस तरह से इस बॉलीवुड जोड़ी ने दर्शाया फैन उसके दीवाने हो गए । आज भाग्य श्री अपने बेटे को फिल्मों में लाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं तो वहीं सलमान के बारे में कुछ कहने की जरूरत ही नहीं । ये सुपरहिट जोड़ी कभी दोबारा साथ नहीं आई ।
बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना : Film – बरसात (1995)
1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ का बिजनेस किया था । साल की 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी ये । फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई थी । इस फिल्म के गाने और बॉबी के साथ टिंवकल की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी । 2005 में बॉबी देओल ने सेम नेम से एक बार फिर फिल्म बनाई लेकिन वो इतनी सफल नहीं हो पाई ।
सलमान खान और आयशा टाकिया : Film – वॉन्टेड (2009)
सलमान को 100 करोड़ क्लब में लाने वाली उनकी पहली फिल्म ‘वॉन्टेड’ थी । इस फिल्म में सलमान के साथ नजर आई थीं आयशा टाकिया । फिल्म में आयशा और सलमान की जोड़ी पसंद तो की गई लेकिन दोनों में उम्र का अंतर साफ नजर आया । आयशा टाकिया इन दिनों फिर से खबरों में हैं और वो दोबारा बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश में जुटी हैं ।
अजय देवगन और काजल अग्रवाल : Film – सिंघम (2011)
‘सिंघम’ में अजय देवगन के साथ रोमांटिक पेयर में थीं काजल अग्रवाल । साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की ये पहली हिंदी फिल्म थीं । फिल्म में वो बहुत कम समय के लिए ही पर्दे पर नजर आईं लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं । ये बॉलीवुड जोड़ी भी फिर कभी एक साथ नजर नहीं आई । काजल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं ।