‘बालिका वधू’ अविका गौर ने किया बड़ा खुलासा, लोग कहते थे कि मेरे 2 बच्चे हैं

avika gor

बालिका वधू फेम अविका गौर तो आपको याद ही होंगी, एक समय अविका और उनसे 19 साल बड़े एक्टर के बीच अफेयर की खबरें आई थीं, कहा गया कि दोनों के दो बच्चे भी हैं।

New Delhi, Nov 03: मनोरंजन की दुनिया में दो सितारों के बीच लिंकअप की खबरें अक्सर आती हैं। दो कलाकार एक साथ काम करते हैं तो उनके बीच दोस्ती हो जाती है, उसके बाद उनके अफेयर की खबरें आती हैं। लेकिन इन खबरों का उन दोनों पर क्या असर पड़ता है इस पर कोई नहीं सोचता है। बालिका वधू अविका गौर तो आपको याद ही होगी, छोटी सी उम्र में शादी की कहानी पर बने सीरियल में अविका ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा थां। इस सीरियल के लिए अविखा को कई अवॉर्ड भी मिले थे। बाल विवाह जैसे गंभीर विषय पर बना या सीरियल टीवी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़कर गया था। बालिका वधू के बाद अविका ने कई और सीरियलों में काम किया।

बालिका वधू का खुलासा
अविका गौर ने अपनी जिंदगी के बारे में हाल ही में कई खुलासे किए हैं। किस तरह से उन का नाम 19 साल बड़े अभिनेता के साथ जोड़ा गया था। वो ये सोच कर हैरान हो जाती हैं कि कैसे 13 साल की उम्र से ही उनके लिंकअप की खबरें आने लगी थीं। अविका ने कहा कि जब वो 13 साल की थी तो उनसे 19 साल बड़े अभिनेता मनीष रायसिंघानी के साथ उनका नाम जोड़ा गया था।

मनीष से बच्चे की अफवाह तक उड़ी
अविका ने कहा कि जब वो 14 साल की थी, और मनीष के साथ काम कर रही थी तो उनके लिंकअप की खबरें आने लगी थीं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा था कि मनीष और अविका के दो बच्चे भी हैं, जिनको इन दोनों ने छुपा कर रखा है। इन खबरों के कारण अविका मानसिक और शारीरिक तौर पर बीमार रहने लगीं थीं। उनको समझ नहीं आता था कि इस तरह की खबरें कहां से आती हैं।

मनीष अच्छे दोस्त हैं
मनीष के साथ अपने रिश्तों की बात पर अविका गौर कहती हैं वो अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मीडिया में जिस तरह से उनके लिंकअप की खबरें आती हैं वो परेशान करती हैं। पहले तो दोनों ने सोचा था कि वो इन खबरों पर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन जब बच्चों की अफवाह आने लगी तो परेशानी होने लगी। वो दोनों एक दूसरे से दूर रहने लगे। लेकिन इस से भी कोई फायदा नहीं हुआ।

फिर से दोस्ती बढ़ाई
अविका ने कहा कि इन अफवाहों का असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ने लगा था। शुरुआत में इन अफवाहों पर ध्यान ज्यादा जाता था। हमने इनकी वजह से एक-दूसरे से बात करनी बंद कर दी थी। हम एक-दूसरे को अवॉयड करने लगे थे। लेकिन लोगों ने हमें लिंक करना बंद नहीं किया। इसके बाद हमने फिर से दोस्त बनने का फैसला किया। अविका ने कहा कि हमारे बीच किसी तरह का रोमांटिक इन्वॉल्वमेंट नहीं है।

रिलेशनशिप पर बोली अविका
जब अविका से ये सवाल किया गया कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं। अविका ने कहा कि उनका काम इसकी इजाजत नहीं देता है। वो काफी बिजी रहती हैं। इस तरह की बातों के लिए उनके पास समय नहीं है। हालांकि इसके बाद भी अविका और मनीष के रिश्तों को लेकर खबरें आती रहती हैं।

मनीष पर बोली अविका
अपने रिलेशन को लेकर तो अविका ने साफ कर दिया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या मनीष किसी को डेट कर रहे हैं तो इस सवाल पर अविका थोड़ी देर के लिए शांत हो गईं। फिर उन्होंने कहा कि मनीष भी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। उनके पास भी किसी को डेट करने का समय नहीं है। हम दोनों की काम में इतना बिजी रहते हैं कि इन बातों के लिए समय ही नहीं बचता है।

फिर से टीवी पर वापसी
अविका फिर से टीवी की दुनिया में लौट आई हैं। उन्होंने कहा दो साल के ब्रेक के बाद वो फिर से तैयार हैं। इन दो सालों में उन्होंने मनीष के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसे दूसरे देशों में काफी तारीफ मिली थी। अब वो लाडो 2 में दिखाई देंगी। अविका का कहना है कि वो डाय़रेक्शन करना चाहती थी इसलिए शॉर्ट फिल्म बनाई थी। अब वो फिर से टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। लाडो 2 में उनका किरदार काफी मजबूत है।